Pink Lips: सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है. इस मौसम में फटी हुई स्किन के साथ ही फटे होंठ फटने की समस्या भी आम होती है. होंठों के फटने से हंसने-मुस्कुराने तक में दिकक्त होती है. इसके साथ ही फटे होंठ आपकी खूबसूरती को बिगाड़ने का काम भी करते हैं. हालांकि, कुछ घरेलू उपायों को करने से आप फटे होंठों को वापस मुलायम बना सकते हैं, जिससे आपकी खोई हुई मुस्कान वापस आ सकती हैं. तो चलिए जानते हैं फटे होंठों को मुलायम और गुलाबी बनाने के कुछ असरदार घरेलू उपायों के बारे में-
आर्गन ऑयल का इस्तेमाल
फटे होठों को फिर से मुलायम बनाने के लिए आप आर्गन ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आर्गन प्योर कोल्ड प्रेस्ड ऑयल की कुछ बूंदों को एक बड़े चम्मच ब्राउन शुगर में मिला लें और इससे होंठों पर स्क्रब करें. ये फटे होंठों की डेड स्किन सेल्स को निकालकर होंठों को मुलायम बनाता है.
शहद का इस्तेमाल
फटे होंठों के लिए शहद मॉइश्चराइजर का काम करता है. इसके लिए सोने से पहले शहद को अपने होंठों पर लगाएं और सुबह होने पर हल्के गुनगुने पानी से धो लें. आपको असर साफ दिखेगा. इसके साथ ही आप शहद में ग्लिसरीन मिलाकर भी लगा सकते हैं.
ताजे दूध की क्रीम
होठों को मुलायम बनाने के लिए आप ताजे दूध की क्रीम भी लगा सकते हैं. इससे होंठ सॉफ्ट तो बनते ही हैं, साथ ही उनकी रंगत में भी निखार आता है. होंठों को गुलाबी बनाने का ये असरदार नुस्खा है.
पेट्रोलियम जेली
स्किन को हील करने के लिए पेट्रोलियम जेली बहुत फायदेमंद होती है. फटे होंठों को ठीक करने के लिए रोज रात को सोने से पहले पेट्रोलियम जेली को होंठों को लगाएं, इससे आपको दो हफ्तों में असर देखने को मिलेगा.