Beetroot Toner: टोनर एक ऐसा ब्यूटी प्रोडक्ट है जो स्किन के पीएच लेवल को संतुलित करने का काम करता है. स्किन को क्लीन बनाता है और त्वचा के पोर्स को टाइट करता है. त्वचा को oil-free रखने और डेड सेल्स को रिपेयर करने का भी काम करता है, इसलिए मार्केट में इसकी मांग बहुत ज्यादा है. यही वजह है कि बढ़िया ब्रांड के प्रोडक्ट काफी महंगे मिलते हैं और इसमें ऐसे केमिकल इस्तेमाल किए होते हैं जो स्किन को नुकसान पहुंचा देते हैं. ऐसे में आप टोनर की जरूरत को पूरी करने के लिए नैचुरली इसे बना सकते हैं. ऐसे तो कई ऐसे सब्जी और पौधे हैं जिसकी मदद से चेहरे को सुंदर बनाया जा सकता है, इन्हीं में से एक है बीटरूट.. यह एक ऐसी सब्जी है जिसमे आयरन, फास्फोरस और विटामिन सी पाया जाता है, जो स्किन के लिए अच्छा माना जाता है. इसकी मदद से आप त्वचा का ख्याल रख सकती हैं,ये है इसे बनाने की विधि
सामग्री
- 7 से 10 चम्मच बीटरूट का रस
- 3 चम्मच डिस्टिल्ड वाटर
बनाने की विधि
- टोनर को बनाने के लिए सबसे पहले बीटरूट को छीन लें, अब इससे स्लाइस में काट लें.
- आप इसे ब्लेंडर में डालें, साथ ही इसमें थोड़ा सा पानी भी डालें.
- अब आप इसे ब्लेंड कर लें इसके बाद एक पतले कपड़े की मदद से इसे छान लें.
- अब इस रस को एक कांच की सप्रे बोतल में डालें.
- इसके बाद आप इसमें डिस्टिल्ड वाटर डालें और मिक्स करें.
- आप हर रात अपने स्किन को क्लीन करने के बाद टोनर से अपने चेहरे को फ्रेस्नेस का एहसास दिलाएं
- बीटरूट और एलोवेरा जेल से बनाएं डोनर
एलोवेरा और बीटरूट का टोनर
सामग्री
- दो चम्मच बीटरूट का जूस
- आधा चम्मच एलोवेरा जेल
- बादाम तेल की कुछ बूंदे
टोनर बनाने की विधि
- बीटरूट को धोकर छीन ले और काट लें.
- अब इसे ब्लेंडर में थोड़ा पानी और बीटरूट को डालकर ब्लेंड कर लें,
- अब आप तैयार रस को पतले कपड़े से छान लें, एक बाउल में डालें.
- अब इसमें एलोवेरा जेल और बादाम तेल की कुछ बूंदें डालें.
- इस मिश्रण को अच्छी तरह मिक्स करें.तैयार है आपका टोनर.
- स्प्रे बोतल में डालें रात को सोने से पहले टोनर को अपने स्किन पर अप्लाई करें.