Skin Care: टमाटर से कई तरह की सब्जियों का स्वाद बढ़ाया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने में भी काफी मदद मिल सकती है. टमाटर में मौजूद विटामिन सी स्किन के दाग-धब्बों और एक्ने की परेशानी को दूर करने में प्रभावी हो सकता है. साथ ही यह झुर्रियों और फाइन-लाइंस की समस्याओं को भी दूर कर सकता है. टमाटर से आप घर पर फेसपैक तैयार कर सकते हैं. इससे आपको काफी लाभ होगा. आइए जानते हैं घर पर फेसपैक तैयार करने का तरीका?
स्किन की खूबसूरती बढ़ाए ये टमाटर फेसपैक - How to Make Tomato facepack
आवश्यक सामग्री
- टमाटर - 1 पीस
- बेसन - 1 चम्मच
- शहद - कुछ बूंदें
फेस पैक बनाने की विधि
- टमाटर से फेस पैक तैयार करने के लिए सबसे पहले टमाटर को बीच से काट लें. इसके बाद इसे बेसन में डुबो लें और थोड़ा सा शहद डाल लें.
- अब इसे हल्का सा चेहरे पर लगाकर निचोड़ें और स्क्रब की तरह चेहरे पर रगड़ें.
- अब इसे करीब 10 मिनट तक लगाकर छोड़ दें.
- 10 मिनट बाद चेहरे को पानी से अच्छी तरह से धो लें.
- इस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में 3 बार करें. इससे काफी लाभ होगा.
टमाटर के फेस पैक के फायदे - Tomato Facepack Benefits
- टमाटर का फेस पैक स्किन को एक्सफोलिएट कर सकता है.
- इससे स्किन को अतिरिक्त तेल हटाने में मदद मिल सकती है.
- चेहरे पर नियमित रूप से फेस पैक लगाने से सन डैमेज रिपेयर किया जा सकता है. साथ ही यह टैनिंग दूर करने में मदद मिल सकता है.
- टमाटर फेस पैक स्किन से पिंपल्स और एक्ने की परेशानी को कम कर सकता है.
- टमाटर से तैयार फेसपैक चेहरे पर लगाने से एक्ने और पिंपल्स से बचाव कर सकते हैं.
- यह फेसपैक स्किन के लिए नैचुरल क्लींजर की तरह कार्य कर सकता है.
ये भी पढ़ें: