Home Tricks : बेहतर लुक के लिए सिर्फ मेकअप ही नहीं, बल्कि कपड़ों का साथ-सुथरा और सिकुड़न न होना भी जरूरी होता है. इसलिए कपड़ों को धोने के बाद रिंकल्स हटाने के लिए कई लोग प्रेस या फिर स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, रोजाना कपड़ों को आयरन करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. ऐसे में स्प्रे से कपड़ों को सीधा करना सबसे आसान तरीका माना जाता है. अगर आप भी कपड़ों की सिकुड़न को कम करने के लिए स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं, तो घर पर तैयार होममेड स्प्रे यूज करें. इस स्प्रे की मदद से आप कपड़ों की सिकुड़न को कम कर सकते हैं. साथ ही कपड़ा खराब होने की संभावना भी कम होती है. आइए जानते हैं घर पर कैसे तैयार करें होममेड स्प्रे?


होममेड स्प्रे बनाने का तरीका 


आवश्यक सामग्री



  • स्प्रे बोतल

  • 1-2 चम्मच सफेद सिरका

  • 2-3 चम्मच हेयर कंडीशनर

  • 2-3 बूंद लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की जरूरत पड़ेगी.


होममेड स्प्रे बनाने की विधि


कपड़ों के लिए स्प्रे तैयार करने के लिए सबसे पहले बोतल में हेयर कंडीशनर और सिरके को पानी में मिक्स करके बोतल में भर दें. अब इसमें लैवेंडर ऑयल डालकर इसे अच्छी तरह से शेक करें. लीजिए आप होममेड स्प्रे तैयार है. 


कैसे इस्तेमाल करें होममेड स्प्रे 


कपड़ों पर होममेड स्प्रे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले तैयार मिश्रण को अपने कपड़ों पर स्प्रे कर लें. अब कपड़े की सिकुड़न  जहां पर अधिक है उसे खींचें और रिंकल्स खत्म होने के बाद इसे सूखाने के लिए डाल दें. इससे पप    े को पकड़ कर खींचे और रिंकल रिलीज होने के बाद कपड़े को सूखने के लिए टांग दें. इससे ना सिर्फ कपड़ों की सिकुड़न गायब हो जाएगी बल्कि कपड़े महकने भी लगेंगे.


ये भी पढ़ें-


Pitru Paksha 2022 Date: पितृ पक्ष कब से शुरू हो रहा है? जानें पिंड दान का समय और धार्मिक महत्व


Lifestyle Tips: स्वस्थ रहना है तो सिर्फ इतनी मात्रा में करें शराब का सेवन