नेचुरल निखार पाने के लिए इस्तेमाल करें ये चीजें, पार्लर जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत
Natural Glow : स्किन पर निखार पाने के लिए आप तरह-तरह के टिप्स अपना सकते हैं. कुछ ऐसे असरदार टिप्स हैं, जिसकी मदद से स्किन पर नेचुरल निखार पाया जा सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में-
Beauty Tips : हर किसी की चाहत होती है कि वजह दूसरों से अलग और खूबसूरत दिखे.इसके लिए लोग अपने चेहरे पर तरह-तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. वहीं, कई लोग ब्यूटी पार्लर में जाकर में जाकर काफी खर्च करते हैं. इन सभी उपायों से आपके चेहरे की खूबसूरती चंद दिनों या फिर घंटों की होती है. लेकिन नेचुरल तरीकों से चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने से आपकी खूबसूरती लंबे समय तक बनी रहेगी. आज हम आपको इस लेख में कुछ ऐसे नैचुरल उपायों के बारे में बताएंगे, जिससे आप अपने चेहरे की खूबसूरती को लंबे समय तक बरकरार रख सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे कुछ उपायों के बारे में-
दही का करें इस्तेमाल
दही न सिर्फ आपके पाचन को दुरुस्त कर सकता है, बल्कि यह स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने में भी असरदार है. चेहरे पर दही लगाने से स्किन की नमी बनी रहती है, जो आपकी स्किन को हाइड्रेट रखता है. इसके अलावा दही से चेहरे का कालापन दूर किया जा सकता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच दही को चेहरे से लेकर गर्दन पर लगाएं. करीब 20 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. इससे स्किन की खूबसूरती बढ़ेगी.
गुलाब जल है प्रभावी
मिठाई का स्वाद हो या फिर चेहरे की खूबसूरती हर किसी में गुलाबजल अपनी जान डाल देता है. अगर आप नेचुरल तरीके से स्किन की खूबसूरती को बढ़ाना चाहते हैं तो गुलाबजल का इस्तेमाल करें. गुलाबजल स्किन की ड्राईनेस को दूर कर सकता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए रोजाना सोने से पहले फेस वॉश करने के बाद चेहरे पर गुलाबजल लगाएं. कुछ ही दिनों में आपको इसका असर नजर आने लगेगा.
मुल्तानी मिट्टी स्किन की बढ़ाए खूबसूरती
स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह स्किन से डेड सेल्स को निकालने के साथ-साथ डार्क सर्कल की समस्याओं को कम कर सकता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच गुलाबजल लें. इसमें 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी डालकर पेस्ट तैयार कर लें. इसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगाकर करीब 20 मिनट के लिए छोड़ दें. अब नॉर्मल पानी से अपने चेहरे को धो लें. इससे स्किन की खूबसूरती बढ़ेगी.
यह भी पढ़ें:
घर की इन चीजों को साफ करते वक्त जरूर पहनने चाहिए ग्लव्स, मेंटेन रहेगी हाथों की सॉफ्टनेस और हाइजीन
किचन केबिनेट नहीं बल्कि फ्रिज में रखनी चाहिए ये 3 चीजें, बढ़ जाएगी इनकी लाइफ