Mehandi Hair Mask: बदलते मौसम में गर्मी और नमी की वजह से स्कैल्प में इंफेक्शन की परेशानी होना काफी आम है. स्कैल्प इंफेक्शन की वजह से आपके बाल काफी ज्यादा कमजोर हो सकती हैं, जिसकी वजह से बालों का झड़ना शुरू हो सकता है. इस तरह की परेशानी से बचने के लिए आपको कुछ आसान से घरेलू उपचार अपनाने की जरूरत होती है. हमारे आसपास कई ऐसे नैचुरल विकल्प हैं जिसकी वजह से स्कैल्प को संक्रमण से बचाया जा सकता है. इन विकल्पों में से मेहंदी हेयर मास्क एक है. यह हेयर मास्क बालों की कई तरह की समस्याों को दूर करने में प्रभावी माना जाता है. आइए जानते हैं मेहंदी हेयर मास्क बनाने का तरीका क्या है?


बालों के लिए मेहंदी हेयर मास्क कैसे बनाएं?


आवश्यक सामग्री



  • मेहंदी की फ्रेश पत्तियां - 1 कटोरी

  • मेथी दाने-  2 चम्मच भिगोए हुए

  • दही - 2 चम्मच

  • कॉफी पाउडर - 1 चम्मच

  • पानी - जरूरत के मुताबिक 


हेयर मास्क बनाने का तरीका



  • मेहंदी हेयर मास्क तैयार करने के लिए सबसे पहले मेहंदी की पत्तियों को धोकर इसे मिक्सर ग्राइंडर में पीस लें. 

  • अब फिर से ग्राइंडर में मेथी के दाने और कॉफी पाउडर डालकर इसे अच्छी तरह से ब्लेंड करें. 

  • दोनो पेस्ट अच्छी तरह से मिक्स कर लें. अगर आपको पेस्ट ज्यादा गाढ़ी लग रही है तो इस स्थिति में इसमें थोड़ा पानी मिक्स करके करीब 3 से 4 घंटे के लिए छोड़ दें. 

  • अब इसमें 2 चम्मच दही डालकर इसे अच्छी तरह से फेंटें. लीजिए मेहंदी कंडीशनर तैयार है. 


कैसे करें एप्लाई



  • मेहंदी हेयर मास्क बालों में लगाने के लिए सबसे पहले अपने हाथों में ग्लब्स पहनें. 

  • अब अपने बालों को दो हिस्सों में बांट लें. इसके बाद मेहंदी के पेस्ट को अच्छे से फेंट लें. 

  • अब इसे अपने बालों में लगाकर प्लास्टिक कवर से कवर कर लें. ऐसा करने से मेहंदी बालों से नहीं गिरेंगे. 

  • अब इसे करीब 1 घंटे के लिए सूखने लें. 

  • इसके बाद बालों में शैंपू लगाकर अच्छी तरह से धो लें. 

  • अब बालों को सूखने दें और शैंपू लगा लें. 

  • दूसरे दिन फिर से बालों को शैंपू से धो लें. इससे आपके बालों में निखार आएगा. 


ये भी पढ़ें