Makeup Tips: गर्मियों के मौसम में मेकअप को लंबे समय तक चेहरे पर सेट रखना एक बहुत बड़ा टास्क होता है. क्योंकि अक्सर गर्मियों के दिनों में पसीना और प्रदूषण के चलते मेकअप मेल्ट होने लगता है. चेहरे पर मेकअप पैची नजर आने लगता है. यही वजह है कि महिलाएं मेकअप लगाकर धूप में निकलने से कतराती हैं. गर्मी में पसीना आना तो एक नेचुरल प्रोसेस है, जिसको रोका नहीं जा सकता. लेकिन अगर आप मेकअप करते हुए कुछ आसान टिप्स को फॉलो कर लें तो इससे मेकअप को मेल्ट होने से बचाया जा सकता है. आइए जानते हैं वो टिप्स जिससे आपका मेकअप लंबे समय तक ठहरा रह सकता है


सही प्राइमर चुनें-अगर आप चाहती हैं कि लंबे वक्त तक आपका मेकअप खराब ना हो तो आप प्राइमर सही चुने. अच्छा प्राइमर आपके चेहरे के मेकअप के ऑयल को बैलेंस करने का काम करता है और मेकअप सेट करने में भी यह मदद करता है.अगर आप अच्छा प्राइमर लगाएंगी तो मेकअप काफी समय तक टिका रहेगा जिसके कारण मेकअप पैची नहीं दिखाई देगा.


लौंग लास्टिंग फाउंडेशन - लंबे वक्त तक मेकअप सही रखने के लिए आप long-lasting फाउंडेशन को ही चुनें. ताकि यह पसीने में ना बहे.इसके लिए आप सिलिकॉन वाले फाउंडेशन को ट्राई कर सकती हैं, जिसमें स्किन में मौजूद नमी को लॉक करने की क्षमता होती है और ये मेकअप को बहने से रोकता है.


ज्यादा फाउंडेशन ना लगाएं- इसके अलावा आप जब भी फाउंडेशन लगाएं ज्यादा मात्रा में ना लगाएं. इससे त्वचा की ऑक्सीजन लॉक हो जाती है. जिसकी वजह से पोर्स से पसीना अधिक आने लगता है और मेकअप मेल्ट होने की संभावना बढ़ जाती है.


मेकअप सेटिंग स्प्रे-जब भी मेकअप करें अपने चेहरे पर मेकअप सेटिंग स्प्रे का भी इस्तेमाल करें. ऐसा करने से आपके चेहरे और गर्दन पर आने वाला पसीना गायब हो जाता है और इस कारण आपका मेकअप पैची नहीं दिखाई देता.


पाउडर से मेकअप सेट करें- मेकअप करने के बाद हमेशा मेकअप को ट्रांसलूसेंट पाउडर के इस्तेमाल से सेट करें. इससे मेकअप ज्यादा देर तक बना रह सकता है.


वाटरप्रूफ प्रोडक्ट- कोई भी प्रोडक्ट आप इस्तेमाल कर रहे हैं तो ध्यान रहे कि वो वाटरप्रूफ हो. ये प्रोडक्ट मेकअप को मेल्ट होने से बचाते हैं अगर आप आई लाइनर लगाती हैं तो आप वाटरप्रूफ आईलाइनर का इस्तेमाल करें. ये आसानी से स्मज नहीं होते.