Shaving Tips : दाढ़ी बनाने या शेविंग के बाद अकसर पुरुषों को चेहरे की रेडनेस, जलन का सामना करना पड़ता है. कुछ पुरुषों की स्किन पर रेजर कट लग जाते हैं और चेहरे से खून निकलने लगता है. ये समस्याएं सेंसिटिव स्किन, रेजर या शेविंग क्रीम की वजह से हो सकती हैं. शेविंग के बाद की जलन को शांत करने के लिए पुरुष तरह-तरह के क्रीम अप्लाई करते हैं. जो कई बार चेहरे को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. ऐसे में आप चाहें तो कुछ आसान से उपायों को आजमाकर भी शेविंग के बाद की जलन और रेडनेस से छुटकारा पा सकते हैं. 


एलोवेरा जेल


शेविंग के बाद चेहरे की रेडनेस को कम करने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल किया जा सकता है. एलोवेरा जेल में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. ये तत्व चेहरे की सूजन और जलन को कम कारगर होते हैं. इसके लिए फ्रेश एलोवेरा जेल लें, इसे शेविंग के बाद अपने चेहरे पर लगाएं. 10 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें. चेहरे पर 2-3 बार एलोवेरा जेल लगाने से रेडनेस, जलन से राहत मिलेगी.


बर्फ का करें इस्तेमाल


कई बार शेविंग करते हुए चेहरे पर रेजर के कट्स लग जाते हैं. इसकी वजह से चेहरे से खून बहने लगता है, त्वचा पर रेडनेस, जलन और घाव हो जाता है. बर्फ शेविंग के बाद होने वाली इन समस्याओं से राहत दिला सकता है. इसके लिए एक आइस क्यूब लें, शेविंग के बाद इससे अपने चेहरे की मसाज करें. बर्फ से त्वचा को ठंडक मिलती है, जलन कम होती है.


नारियल का तेल


नारियल का तेल भी शेविंग के बाद होने वाली जलन, रेडनेस को कम करने में कारगर माने जाते हैं. इसके लिए नारियल तेल को हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं, कुछ देर त्वचा पर लगा रहने दें. फिर पानी से धो लें. इससे त्वचा नरम और हाइड्रेट होगी. रेडनेस, जलन भी शांत होगी.


हल्दी का पानी


शेविंग के बाद की रेडनेस और जलन को दूर करने के लिए हल्दी का पानी भी उपयोगी होता है. इसके लिए आप हल्दी और पानी को एकसाथ मिला लें, इसे अपने चेहरे पर लगाएं. हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो त्वचा की जलन और सूजन को कम करता है.


इसे भी पढ़ें - Oily Skin: स्किन की चिपचिपाहट कैसे दूर करें? जानें कुछ असरदार उपाय


इसे भी पढें - Skin Care: चिपचिपी स्किन से पाएं छुटकारा, मानसून में लगाएं ये फेसपैक