Hair Care : बालों को आकर्षक लुक देने के लिए लोग कई तरीके अपनाते हैं. शाइनी और सिल्की बनाने के लिए ज्यादातर लोग सैलून में घंटों अपना  समय देते हैं. इन दिनों बालों को हाइलाइट करवाना का ट्रेंड काफी ज्यादा बढ़ा है. मगर कुछ समय बाद बालों के हाइलाइट्स से बोर होकर आपको पार्लर या सैलून जाने की जरूरत पड़ सकती है. अगर आप पार्लर के महंगे खर्च से बचना चाहते हैं तो घर पर नेचुरल तरीकों से इन हाइलाइट्स को रिमूव किया जा सकता है. कुछ ऐसे तरीकें है जिनसे हाइलाइटर को हटाने में मदद मिल सकती है. आइए जानते हैं इन तरीकों के बारे में-


नींबू का करें इस्तेमाल


बालों का हाइलाइटर रिमूव करने के लिए आप नींबू काफी कारगर साबित हुआ है. इसके लिए हाइलाइट हुए बालों पर नींबू का रस लगाएं और 20 से 30 मिनट के बाद साफ पानी से हेयर वॉश कर लें. हफ्ते में 2-3 बार यह नुस्खा अपनाने से हाइलाइटर हल्का होने लगेगा.


संतरे से कर सकते है रिमूव


संतरे को विटामिन सी काफी ज्यादा  मात्रा में पाया जाता है. ऐसे में संतरे की मदद से  हाइलाइटर रिमूव करने के साथ-साथ बालों को शाइनी भी बनाया जा सकता  हैं. इसके लिए संतरे का  पाउडर कर शैंपू में अच्छे  से मिलाकर बालों पर अप्लाई करें और फिर बालों को धो लें. हफ्ते में 2 से 3 बार ट्राई करने पर आपको खुद पता चल जायेगा कि आपके बालों का कलर लाइट होने लगा है.


बेकिंग सोडा है फायदेमंद


बालों के हाइलाइट हटाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए 1 कटोरी में शैंपू लें. इसमें बेक‍िंग सोडा मिक्स करें. इसके बाद बालों को गुनगुने पानी से धो लें. फ‍िर म‍िश्रण को बालों अपने बालों में लगाएं. करीब 20 से 30 म‍िनट तक मिश्रण को बालों पर लगा रहने दें. इसके बाद गुनगुने पानी से बालों को धो लें.


ये भी पढ़ें-


Kitchen Tips: बच्चों के लिए स्नैक्स में बनाएं टेस्टी और हेल्दी गुड़ की नानखटाई, ये रही इसकी आसान रेसिपी


Raksha Bandhan 2022: राखी के खास मौके पर अपने भाई को खिलाएं काजू पिस्ता रोल! जानें इसकी आसान रेसिपी