Skin Care : लिप्स की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए कई महिलाएं लिपस्टिक का इस्तेमाल करती हैं. अधिकतर महिलाओं के मेकअप बॉक्स में लिपस्टिक जरूर होता है. कई महिलाएं तरह-तरह के शैड्स की लिपस्टिक लगाती हैं. वहीं, अपने लिप्स को लॉन्ग लास्टिंग क्लासिक लुक देने के लिए कई महिलाएं मैट लिपस्टिक लगाती हैं. मैट लिपस्टिक लगाने से लिप्स का लुक क्लासिक नजर आता है. लेकिन इसे साफ करने में काफी कठिनाई होती है. अगर आप भी इस कठिनाई से जूझते हैं तो परेशान न हों. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिससे आप मैट लिपस्टिक को कुछ ही मिनटों में साफ कर सकती हैं. आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में-


करें पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल 


मैट लिपस्टिक को साफ करने में अगर आपको कठिनाई हो रही है, तो अपने लिप्स पर पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करें. इसके लिए लिप्स पर थोड़ा सा पेट्रोलियम जेली लगाकर कॉटन के कपड़े से पोछ लें. इसके बाद दोबारा लिप्स पर पेट्रोलियम जेली लगाएं. इससे लिप्स का लुक अच्छा होगा. साथ ही आपको ड्राईनेस फील नहीं होगा. 


ऑयल क्लींजर मैट लिपस्टिक को चुटकियों में करे साफ


मैट लिपस्टिक को लिप्स से हटाने के लिए आप ऑयल क्लींजर की मदद ले सकती हैं. इससे आपको लिपस्टिक के दाग से छुटकारा भी मिलेगा. साथ ही आपके लिप्स मॉइश्चराइज भी होंगे. इसका इस्तेमाल करने के लिए लिप्स पर कुछ देर के लिए ऑयल क्लींजर लगाएं और उंगलियों की मदद से लिप्स की मसाज करें. कुछ देर बाद गुनगुने पानी से लिप्स को धो लें. इससे लिप्स की खूबसूरती बढ़ेगी. 


ट्राई करें मिसेलर क्लींजिंग वॉटर 


मिसेलर क्लींजिंग वॉटर मैट लिपस्टिक को हटाने में काफी प्रभावी हो सकता है. खासतौर लिपस्टिक पोंछने के बाद अगर आपके लिप्स पर दाग बचे हुए हैं, तो इसका इस्तेमाल करें. 


ये भी पढ़ें