Nail Paint Remover : नेल पॉलिश रिमूवर हो गया है खत्म? इन टिप्स से करें नाखूनों को साफ
Fashion Tips: नाखूनों से नेल पेंट हटाने के लिए आप नेट पेंट रिमूवर के बजाय कई अन्य टिप्स अपना सकते हैं. आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में-
Nail Cleaning : नेल पॉलिश आपके नाखून की खूबसूरती को बढ़ाते है। मार्केट में कई तरह के नेल पॉलिश शेड उपलब्ध होते हैं, जिसे कई महिलाएं अपने अलग-अलग ड्रेस के साथ मैच करके लगाती हैं। ऐसे में नाखून पर लगे पुराने नेल पॉलिश को हटाना जरूरी हो जाता है, ताकि अन्य शेड का कलर अच्छे से निखरकर आए। नाखून से नेल पॉलिश हटाने के लिए अधिकतर लोग नेल पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में अगर नेल पॉलिश रिमूवर खत्म हो जाए तो क्या करें? अगर आपके पास भी नेल पॉलिश रिमूवर नहीं है, तो इस स्थिति में घबराएं नहीं और न ही मार्केट की ओर भागे। जी हां, इसके लिए बस आपको कुछ टिप्स और ट्रिक्स की जरूरत होती है. आज हम आपको इस लेख कुछ ऐसे खास टिप्स के बारे में बताएंगे जिससे आप नेल पॉलिश को बिना रिमूवर के हटा सकते हैं. आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में-
टूथपेस्ट करें इस्तेमाल
नेल पेंट हटाने के लिए आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, टूथपेस्ट में एथिल एसीटेट (Ethyl Acetate ) पाया जाता है, जो आपके नेल्स को अच्छे से साफ करने में असरदार हो सकता है। नाखून से नेल पॉलिश हटाने के लिए नेल पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लगाएं। इसके बाद एक पुराने ब्रश की मदद से इसे हल्का सा रगड़ लें। इससे नाखून से नेल पेंट हट सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि इससे अपने नाखून के आसपास की उंगलियों को न रगड़ें. इससे स्किन खराब हो सकते हैं.
नींबू और सिरका
नेट पेंट हटाने के लिए नींबू और सिरका का इस्तेमाल करें. इसका इस्तेमाल करने के लिए एक बाउल में गुनगुना पानी लें. इसके बाद इसमें करीब 10 से 15 मिनट के लिए अपनी उंगलियों को डुबोकर रखें। अब दूसरी कटोरी में दो चम्मच नींबू और सेब का सिरका मिक्स कर लें. अब इसे अपने नाखून पर लगाकर कुछ देर के लिए रगड़ें. इससे नेल पेंट हट सकता है.
ये भी पढ़ें:
Safed Petha Juice: खाने के साथ साथ जूस के रूप में भी फायदेमंद है सफेद पेठा, जानिए क्या है रेसिपी