पर्पल स्ट्रेच मार्क्स से छुटकारा पाना नहीं है आसान, इन उपायों से करें इसका समाधान
Skin Care : प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं के पेट पर स्ट्रेच मार्क्स हो जाते हैं. यह स्ट्रेच मार्क्स काफी जिद्दी होते हैं. आइए जानते हैं इससे किस तरह छुटकारा पाएं?
Purple Stretch Marks : मां बनने के दौरान महिलाओं के सरीर में कई तरह के हार्मोनल बदलाव देखने को मिलते हैं. इसके अलावा स्किन पर भी कई तरह के लक्षण दिखते हैं. कुछ महिलाओं के पेट पर मां बनने के दौरान पर्पल रंग का स्ट्रेच मार्क्स बनने लगता है. प्रेग्नेंसी के दौरान इस तरह के मार्क्स होना सामान्य है, लेकिन इसके बाद इसे मार्क्स को हटाना काफी मुश्किल हो जाता है. अगर आपके पेट पर भी प्रेग्नेंसी के पर्पल स्ट्रेच मार्क्स बने हैं तो इसे हटाने के लिए आप कुछ असरदार नुस्खों का सहारा ले सकते हैं. इन नुस्खों की मदद से पर्पल मार्क्स को हटाने में काफी मदद मिल सकती है. आइए जानते हैं कुछ असरदार घरेलू उपायों के बारे में-
नारियल और एलोवेरा
नारियल तेल और एलोवेरा जेल में प्राकृतिक मॉइस्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं जो आपकी स्किन को हाइड्रेट करने में असरदार हो सकते हैं. नारियल के तेल में ट्रीटमेंट का गुण होता है. वहीं, एलोवेरा जेल में रिपेयर गुण होता है. दोनों का मिश्रण पर्पल स्ट्रेच मार्क्स को कम करने में आपकी मदद कर सकता है.
बादाम का तेल
बादाम का तेल स्ट्रेच मार्क्स को हटाने में प्रभावी माना जाता है. कई एक्सपर्ट्स प्रेग्नेंसी के बाद इस तेल का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैँ. इसमें मौजूद विटामिन ई और अन्य आवश्यक पोषक स्किन को गहराई से मॉइस्चराइज़ करता है, कोशिकाओं को स्वस्थ रखने में प्रभावी है. बादाम तेल को स्ट्रेच मार्क्स पर लगाने से यह रेडनेस को कम करता है और धीरे-धीरे स्ट्रेच मार्क्स को ख़त्म करने में आपकी मदद कर सकता है.
बेकिंग सोडा और नींबू
बेकिंग सोडा में प्राकृतिक एक्सफोलिएंट गुण पाया जाता है. वहीं, नींबू में ब्लीचिंग गुण मौजूद होते हैं, जो स्किन के टोन को सुधारता है. बेकिंग सोडा डेड स्किन को खत्म करने के साथ-साथ स्ट्रेस मार्क्स को कम करने में आपकी मदद करता है. बेकिंग सोडा और नींबू के रस का मिश्रण स्ट्रेच मार्क्स को दूर करने में आपकी मदद कर सकता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा में आधा चम्मच ताजे नींबू का रस मिलाएं. अब इसे स्ट्रेच मार्क्स पर लगाएं. इससे कुछ दिनों में आपको बेहतर रिजल्ट मिल सकता है.
ये भी पढ़ें:
Tears and Cry Facts: किसी को कम, किसी को ज्यादा आंसू आते हैं, क्या आपको पता है इसका असली कारण