Strong Hair: बालों की जड़ें हो रही हैं कमजोर? अपनाएं ये टिप्स
Hair Care Tips: बालों की मजबूती को बढ़ाने के लिए आप कई तरह के उपायों का सहारा ले सकते हैं. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में-
Hair Care: आधुनिक समय में अधिकतर लोग कमजोर और टूटते बालों से परेशान हैं. बेजान और रूखे बालों के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिसमें गलत खानपान, केमिकलयुक्त हेयर प्रोडक्ट्स, धूल-मिट्टी इत्यादि हो सकते हैं. ऐसे में बालों को अधिक देखभाल की जरूरत होती है. बालों की सही देखभाल से बाल सुंदर और घने हो सकते हैं. आज हम इस लेख में आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताएंगे जिससे बालों की मजबूती को बढ़ाया जा सकता है.
कैस्टर ऑयल का करें इस्तेमाल
बालों के लिए कैस्टर ऑयल काफी फायदेमंद मानी जाती है. बालों को प्राकृतिक रूप से मजबूत बनाए रखने के लिए नियमित रूप से कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करें. इस तेल में मौजूद ओमेगा फैटी एसिड बालों और स्कैल्प पर होने वाली समस्याओं को कम कर सकता है.
प्याज का रस है फायदेमंद
बालों की बेहतर ग्रोथ और मजबूती को बढ़ाने के लिए प्याज के रस का इस्तेमाल करें. प्याज के रस में मौजूद एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण बालों की जड़ों को मजबूत कर सकता है. इसके अलावा प्याज में मौजूद सल्फर बालों को अंदर से स्ट्रॉन्ग कर सकता है.
अंडा है असरदार
बालों के विकास और पोषण के लिए अंडे का इस्तेमाल करें. अंडे में मौजूद प्रोटीन, विटामिंस और खनिज बालों को टूटने से बचा सकता है. इससे आपके बालों की अंदर से कंडीशनिंग होती है.
मेथी का बीज
मेथी लगभग हर किसी के किचन में मौजूद होती है. इसके इस्तेमाल से बालों को झड़ने से रोका जा सकता है. इसमें मौजूद आयरन, निकोटिनिक और प्रोटीन बालों को पोषण प्रदान करता है. इससे बालों के रोमछिद्रों को मजबूती मिलती है.
यह भी पढ़ें:
Rakhi Makeup Tips: रक्षाबंधन पर इन स्टेप्स को फॉलो कर करें मेकअप, किसी भी आउटफिट में हटकर आएंगी नजर