(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Aloe Vera Mask : पिंपल्स, एक्ने और झुर्रियों की परेशानी दूर करता है एलोवेरा, ऐसे करें इस्तेमाल
Skin Care Tips : स्किन की परेशानियों को कम करने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे आपकी कई तरह की परेशानियां कम हो सकती हैं. आइए जानते हैं इसको यूज करने का क्या तरीका होता है?
Aloe Vera for Skin : एलोवेरा जेल से स्किन की खूबसूरती (Aloe Vera for Skin) को बढ़ाई जा सकती है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्किन की सूजन को कम करने में प्रभावी होता है. साथ ही यह स्किन की कई अन्य परेशानियां जैसे- झुर्रियां, ड्राई, लालिमा, रैशेज को कम कर सकता है. अगर आप अपनी स्किन की खूबसूरती को बढ़ाना चाहते हैं, तो एलोवेरा से तैयार फेसपैक का स्किन पर इस्तेमाल करें. इससे स्किन की चमक बढ़ेगी. साथ ही यह कई समस्याओं को दूर कर सकता है. आइए जानते हैं एलोवेरा का स्किन पर किस तरह कर सकते हैं इस्तेमाल?
शहद और एलोवेरा - Aloe Vera with Honey
स्किन पर शहद और एलोवेरा का मिश्रण यूज किया जा सकता है. यह आपकी स्किन को मॉइस्चराइज करता है. साथ ही इससे स्किन के दाग-धब्बे और झुर्रियां कम होती है. अगर आप स्किन की ड्राईनेस से जूझ रहे हैं, तो इस मास्क का इस्तेमाल करें. इससे काफी लाभ होगा.
एलोवेरा और दही - Aloe Vera With Curd
दही और एलोवेरा से तैयार मास्क स्किन की चमक को बढ़ावा देता है. दही में मौजूद प्रोबायोटिक्स गुण स्किन की चमक और रंगत में सुधार कर सकता है. साथ ही यह बैक्टीरियल समस्याओं को भी दूर करने में असरदार है.
गुलाबजल और एलोवेरा - Rose Water With Aloe vera
गुलाबजल और एलोवरा का मिश्रण स्किन की लालिमा, खुजली और रैशेज को शांत करने में असरदार है. साथ ही यह स्किन की एलर्जी को भी कम कर सकता है. नियमित रूप से एलोवेरा और गुलाबजल का इस्तेमाल क्लिंजर के रूप में भी कर सकते हैं. इससे स्किन की परेशानियां कम होती हैं.
एलोवेरा स्किन के लिए काफी फायदेमंद है. हालांकि, ध्यान रखें कि कुछ लोगों को इससे एलर्जी की शिकायत हो सकती है. इस स्थिति से बचने के लिए एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें.
इसे भी पढ़ें - Skin Care Tips: काली गर्दन से हैं परेशान तो यूज करें एलोवेरा, जल्द दूर होगी परेशानी
इसे भी पढ़ें - AloeVera Village: मेहनत के दम पर महिला किसान ने बना डाला एलोवेरा गांव, खुद प्रधानमंत्री कर चुके हैं मंजु कच्छप की तारीफ