Silky Hair With Aloe Vera: एलोवेरा स्किन और बालों के लिए काफी हेल्दी मानी जाती है. यह कई आवश्यक पोषक तत्व जैसे- विटामिन सी, विटामिन ए, विटामिन ई इत्यादि से भरपूर होता है, जो आपके बालों को स्वस्थ रखने में मददगार हो सकता है. अगर आप अपने बालों को सिल्की और शाइनी बनाना चाहते हैं तो एलोवेरा जेल अपने बालों में लगाएं. इससे बाल सिल्की बनने के साथ-साथ कई अन्य तरह की परेशानियां भी दूर हो सकती हैं. आइए जानते हैं बालों को सिल्की बनाने के लिए कैसे इस्तेमाल करें एलोवेरा?


एलोवेरा से बालों को बनाएं सिल्की


बालों में लगाएं कंडीशनर


बालों को सिल्की बनाए रखने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कंडीशनर के रूप में किया जा सकता है. इसके लिए एलोवेरा की ताजी पत्तियां लें. इसके बाद इससे जेल निकालकर अपने बालों पर लगाएं और करीब 15 मिनट के लिए इसे छोड़ दें. बाद में नॉर्मल शैंपू से अपने बालों को धो लें. इससे आपके बाल सॉफ्ट और सिल्की होंगे. 


हेयर स्प्रे के रूप में लगाएं एलोवेरा


सिल्की और सॉफ्ट बालों के लिए आप एलोवेरा का इस्तेमाल हेयर स्प्रे के रूप में कर सकते हैं. इसके लिए स्प्रे बोतल लें. इसमें एलोवेरा जेल और थोड़ा सा पानी मिक्स करके इसके अच्छी तरह से शेक करें. इसके बाद इसे अपने बालों पर स्प्रे करें. इससे आपके बाल काफी सॉफ्ट और शिल्की होंगे. 


हेयर पैक के रूप में लगाएं एलोवेरा


सिल्की और शाइनी हेयर के लिए बालों के लिए एलोवेरा को आप हेयर पैक के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैँ. इसके लिए 1 कटोरी लेँ. इसमें 1 चम्मच एलोवेरा जेल, 1 टीस्पून शहद और टी ट्री ऑयल की 2 से 3 बूंदे डालें. इसके बाद इसे अच्छी तरह से मिक्स करके इसे अपने बालों पर लगाएं. करीब 30 मिनट बाद अपने बालों को नॉर्मल पानी से धो लें. इससे आपके बाल सिल्की हो सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: 


Walking Style: सिर्फ इतने कदम चलने से कम होगा हार्ट अटैक, कैंसर, डिमेंशिया का खतरा


Diseases: मौसम बदल रहा है, इन बीमारियों से जरूर बचकर रहिए