Leftover Tea for Skin : अक्सर हम चाय बनाने के बाद चायपत्ती को फेंक देते हैं. हालांकि हम में से कुछ लोग इस चायपत्ती का इस्तेमाल खाद के रूप में भी करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस बची हुई चायपत्ती का  इस्तेमाल स्किन केयर रुटीन में भी किया जा सकता है? जी हां, बची हुई चायपत्ती के इस्तेमाल से आप चेहरे से लेकर कोहनी के कालपेन (Skin Care Tips) को दूर कर सकते हैं. आज हम इस लेख में आपको बची हुई चायपत्ती का इस्तेमाल करने का तरीका बनाएंगे. आइए जानते हैं बची हुई चायपत्ती (Leftover Tea Uses) का किस तरह इस्तेमाल किया जा सकता है?


बची हुई चायपत्ती का कैसे करें इस्तेमाल?


स्किन से दाग-धब्बे करें दूर


बची हुई चायपत्ती का इस्तेमाल आप स्किन के दाग-धब्बों को दूर करने के लिए कर सकते हैं. चेहरे पर इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले चायपत्ती को दो बार पानी में अच्छी तरह से धो लें. इसके बाद इसमें चावल का आटा और टमाटर का रस मिक्स करके चेहरे पर लगाएं. करीब 20 मिनट बाद अपने चेहरे को धो लें. इससे आपकी स्किन से दाग-धब्बे कम हो सकते हैं. 


फटी एड़ियों से छुटकारा


फटी एड़ियों की परेशानी के लिए बची चायपत्ती का भी इस्तेमाल (Cracked Heels Home Remedy) किया जा सकता है. इसके लिए चायपत्ती को धो लें. इसके बाद इसमें 1 चम्मच ओट्स और नारियल तेल की कुछ बूंदे मिक्स कर लें. अब इसे अपने पैरों पर कुछ समय के लिए लगाकर छोड़ दें. बाद में इसे स्क्रब की तरह कुछ देर के लिए पैरों को रगड़कर गर्म पानी से धो लें. 


कोहनी का कालापन


कोहनी का कालापन कम करने के लिए भी बची चायपत्ती फायदेमंद होती है. इसके लिए बची चायपत्ती को धोकर धूप में सूखा लें. अब इसे दरदरा पीस लें. इसके बाद जब जरूरत पड़े तो इसमें थोड़ा सा बेकिंग सोड़ा और नींबू का रस करके मिक्स अपनी कोहनी पर लगाएं. इससे कोहनी का कालेपन से छुटकारा मिलेगा.  


इसे भी पढ़ें - 


Makeup Tips: मॉनसून में मेकअप हो जाता है खराब? इन आसान तरीकों से करें फिक्स