Skin Care : स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए मार्केट में कई तरह के मास्क उपलब्ध हैं. हालांकि, अगर आप अपने चेहरे पर केमिकल फ्री निखार पाना चाहते हैं तो इसके लिए नैचुरल उपाय ही बेस्ट होता है. नैचुरल उपायों को अपनाने से बॉडी डिटॉक्स भी होती है. साथ ही इससे नुकसान होने की संभावना भी काफी कम हो जाती है. इन नैचुरल उपायों में आप स्किन पर मड यानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे चेहरे की खूबसूरती बढ़ती है. इतना ही नहीं, मिट्टी लगाने से स्किन की डीप कंडीशनिंग हो सकती है. 


कॉफी मड मास्क


कॉफी में एंटी इंफ्लामेटरी गुण मौजूद होते हैं, जो आपकी स्किन की रंगत को सुधारने में असरदार हो सकती हैं. कॉफी से तैयार मड मास्क चेहरे पर लगाने के लिए 2 से 3 चम्मच ग्रीन क्ले लें. इसमें गुलाबजल, कॉफी, विनेगर और टी ट्री ऑयल मिक्स करें. इसके बाद इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाकर कुछ समय के लिए सूखने दें. इससे स्किन पर जमा टैनिंग कम होगी. साथ ही चेहरे की खूबसूरती कुछ ही सप्ताह में बढ़ने लगेगी. 


एवोकाडो मड मास्क


चेहरे पर ब्राइट निखान के लिए एवोकाडो मड मास्क लगाएं. इससे आपकी स्किन की रंगत में सुधार आएगा. इस मास्क को लगाने के लिए एवोकाडो, बेंटोनाइट क्ले, शहद और एवोकाडो ऑयल लें. सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करने के बाद इसे अपने चेहरे पर लगाएं. कुछ देर के बाद नॉर्मल पानी से चेहरा साफ कर लें. 


चारकोल मड मास्क


चारकोल से तैयार मड मास्क से आपकी स्किन की गहराई से सफाई होती है. इस मास्क को चेहरे पर लगाने के लिए मुल्तानी मिट्टी, एक्टिवेटेड चारकोल, टी ट्री ऑयल और हेजल की जरूरत पड़ेगी. सभी चीजों को लेकर इसे अच्छे से मिक्स करें. इसके बाद इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं. इससे स्किन की खूबसूरती बढ़ सकती है. 


इसे भी पढ़ें - 


Shani Dev: शनि ऐसे लोगों को कठोर दंड अवश्य देते हैं, कभी न करें ये गलतियां


Astrology: आपके लाडले में आ रही हैं ये गंदी आदतें तो हो जाएं सावधान, ये ग्रह बिगाड़ रहे हैं काम