दाल और सब्जी का स्वाद ही नहीं बालों की खूबसूरती भी बढ़ाए प्याज, ऐसे करें इस्तेमाल
Hair Care: बालों की समस्याओं को दूर करने के लिए प्याज का रस काफी हेल्दी साबित हो सकता है. इससे झड़ते बेजान बालों की समस्याएं दूर करने के साथ-साथ सफेद बालों की परेशानी भी दूर की जा सकती है. आइए जानते हैं कैसे करें इस्तेमाल?
Onion for Hair: प्याज अक्सर हम खाने में डालते हैं. लेकिन इससे आपके बालों की भी खूबसूरती बढ़ सकती है. जी हां, प्याज सब्जी, दाल का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ आपके बालों की खूबसूरती में भी चार-चांद लगा सकता है. इससे आपके बालों को लंबा-घना और मजबूत किया जा सकता है. इतना ही नहीं, प्याज के रस से झड़ते-टूटते और बेजान बालों की परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं. आइए जानते हैं बालों के लिए कैसे फायदेमंद है प्याज और इस्तेमाल का क्या है तरीका?
बालों के लिए प्याज के फायदे
- प्याज के रस से झड़ने बालों की परेशानी को दूर करना का गुण होता है..
- रोजाना बालों में प्याज का रस लगाने से स्कैल्प को पोषण मिलता है.
- प्याज के रस में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण स्कैल्प को संक्रमण से बचाव करने में असरदार हो सकते हैं.
- प्याज का रस ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करता है, जिससे आपके बालों की जड़ों को मजबूती मिलती है.
बालों में कैसे लगाएं प्याज का रस?
बालों की मजबूती के लिए ऐसे लगाएं प्याज का रस बालों में प्याज का रस लगाने के लिए सबसे पहले 1 चम्मच प्याज का रस लें. इसके बाद इस रस में कॉटन बॉल को डुबोकर इसे अपने स्कैल्प पर लगाएं. करीब 15 मिनट बाद अपने बालों को शैंपू से धो लें. इससे आपके बालों की झड़े मजबूत होंगी.
संक्रमण से बचाव के लिए प्याज का रस
डैंड्रफ और संक्रमण से बचाव के लिए भी प्याज के रस का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए दो चम्मच प्याज का रस लें. इसमें दो चम्मच नारियल तेल और पांच बूंद टी ट्री ऑयल डालकर इसे अच्छी तरह से मिक्स करें. इसके बाद इस मिश्रण को स्कैल्प पर लगाकर कुछ समय के लिए मालिश करें. अब इसे आधा घंटा करीब छोड़ दें. इसके बाद शैंपू से अपने बालों को धो लें. इससे आपके बालों को संक्रमण और डैंड्रफ से छुटकारा मिलेगा.
ये भी पढ़ें-
इन 7 चीजों को खाने से बढ़ जाता है बालों का झड़ना, नहीं बंद किया तो पछताएंगे