ब्लैक शर्ट एक ऐसा बिंदास आउटफिट है, जिसे आप कहीं भी कैरी कर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच सकते हैं. फिर चाहे आपको कोई फैमिली फंक्शन अटैंड करना हो, या किसी बोर्ड मीटिंग में प्रजेंटेशन देनी हो, डेट पर जाना हो और या फिर किस भी तरह की आउटिंग से लेकर छोटे-बड़े गेट टू-गेदर तक केवल एक ब्लैक शर्ट की मदद से आप स्मार्ट, बोल्ड और सबसे अलग नजर आ सकते हैं. लेकिन कई बार हम ब्लैक शर्ट को उस तरह से नहीं पहन पाते, जैसे कि इसे पहना जाना चाहिए. नतीजतन यह शर्ट अपना मैजिक नहीं दिखा पाती. इसलिए यहां हम आपको बताएंगे कि एक ब्लैक शर्ट को कैरी करने के बेस्ट तरीके क्या हो सकते हैं.
ब्लैक शर्ट को कैसे सटाइल करें?
1- रिप्ड जींस के साथ ब्लैक शर्ट
आज के समय में हर कोईृ ‘कूल डूड’ दिखना चाहता है. ऐसे में ब्लैक शर्ट के साथ रिप्ड जींस आपको एक साथ टफनेस और कूलनेस देगी! फेडेड, डिस्ट्रेस्ड जींस और स्लिम-फिट ब्लैक शर्ट आपको जनरेशन-जेड का फील देगी. व्हाइट स्नीकर्स आपके लुक में चार चांद लगा सकते हैं. हालांकि यह कॉम्बिनेशन किसी फॉर्मल फंक्शन में कैरी नहीं कर सकते हैं. अच्छे दिखने वाले सफेद स्नीकर्स ऐड करें और चीजों को बेहतर बनाने और कम्पलीट जेन-जेड मूड में बाहर निकलने के लिए अपने आउटफिट को कॉम्पलीमेंट करें.
2- ब्लू जींस के साथ काली शर्ट
जब भी आप इस सिचुएशन में फंसे कि आज क्या कहना जाए, तब ब्लैक शर्ट और ब्लू जींस आपके लिए सेविअर का काम कर सकती है. यह आउटफिट जितना क्लासिक है उतना ही फ्रेश भी. इससे आप सिंपल भी नजर आते हैं और कॉन्फिडेंट भी. अगर आप एक्सरसाइज करने के शौकीन हैं और अच्छे खासे बाइशेप्स बना रखे हैं, तो हाफ स्लीव ब्लैक शर्ट और टाइट फिटिंग वाली ब्लू जींस के साथ आप किसी का भी ध्यान अपनी तरफ खींच सकते हैं.
3- ग्रे ट्राउजर के साथ काली शर्ट
ग्रे पैंट के साथ ब्लैक शर्ट एक आकर्षक कॉन्ट्रास्ट लुक देता है. यह आउटफिट आपको स्लिम दिखने में भी मदद कर सकता है. खास बात ये है कि इसे किसी भी कैजुअल फंक्शन के साथ आप अपने ऑफिस में बेझिझक कैरी कर सकते हैं.
4- ब्लैक पैंट और टैन एक्सेसरीज़ के साथ ब्लैक शर्ट
ब्लैक पैंट और टैन एक्सेसरीज के साथ ब्लैक शर्ट आपको सेक्सी लुक देता है! इस आउटफिट के साथ टैन ब्राउन शूज आपको मनचाहा लुक दे सकते हैं. अगर आप ऑफिस जाते हैं, तो टैन लैपटॉप बैग साथ में कैरी करें. ये लुक आपको अपने वर्क फ्लोर पर अलग ही प्रजेंस बनाने में मदद करेगा.
5- ब्राउन पैंट के साथ काली शर्ट
यह कॉम्बिनेशन बेस्ट ब्लैक शर्ट के फॉर्मल आउटफिट्स में से एक माना जा सकता है. लेकिन आप इसे किसी पार्टी में भी पहनना चाहते हैं, तो एक टेक्सचर्ड ब्लैक शर्ट के साथ प्लेन सॉलिड ब्राउन पैंट कैरी करें जो आपकी शर्ट से एक शेड हल्का हो. यकीन मानिए इस आउटफिट के साथ आपको कई लोगों के बीच अलग निखरने से कोई नहीं रोक सकता.
6- शॉर्ट्स के साथ प्रिंटेड ब्लैक शर्ट
अगर आप वैकेशन्स पर हैं तो प्रिंटेड ब्लैक शर्ट और शॉर्ट्स का कॉम्बिनेशन आपको एकदम कूल और मस्ती वाला फील देगा. इस आउटफिट के साथ अपने सबसे अच्छे सनग्लासेज कैरी करें, अपनी शर्ट के बटन खोलें और फ्लिप-फ्लॉप या जूते पहनकर निकल जाएं एंजॉय करने.
7- ब्लेज़र के साथ ब्लैक शर्ट
किसी भी कॉन्ट्रास्ट कलर के ब्लेजर और ब्लैक शर्ट के कॉम्बो से ज्यादा अट्रेक्टिव आउटफिट कोई हो नहीं सकता! ये जितना फॉर्मल फील देते हैं उतना ही कैजुअल भी. कोशिश करें कि वह ब्लेजर अपनाएं जो पेस्टल शेड या हल्के रंग का हो और पैंट/जींस से भी अच्छे से मैच करता हो. उदाहरण के लिए, जब आप काले रंग में ओवरऑल मैचिंग ब्लैक शर्ट कॉम्बिनेशन पैंट पहनते हैं, तो फॉन कलर का ब्लेज़र आप पर बहुत अच्छा लगेगा. ब्राउन कलर के डर्बी शूज़ आपके लुक को पूरा करेंगे.