How To Take Rented Lehnga:  लहंगा तो बहुत ही महंगा है ऐसे में इसे खरीदना थोड़ा कठिन हो जाता है, लेकिन शादी ब्याह का मामला हो तो अच्छा दिखना भी जरूरी होता है. ऐसे में अगर आप बढ़िया और क्लासी लहंगा खरीदने जाती हैं तो पॉकेट को 20 से 30 हजार रुपए तक का झटका लगना तो तय है. अगर आपकी पसंद उच्च क्वालिटी की है तब तो मान लीजिए कि लाख रुपए तो झटके से निकल जाएंगे. अब ऐसे में क्या किया जाए तो एक ही ऑप्शन है कि लहंगे को किराए पर ले लिया जाए जहां आपको लाख रुपए तो नहीं बल्कि कुछ हजार रुपए खर्च करके बढ़िया से बढ़िया लहंगा मिल जाएगा.


दिल्ली में ऐसे कई दुकान है जहां पर आपको एक से बढ़कर एक डिजाइनर लहंगे मिल जाएंगे. ऐसे में आपको कई प्रोसेस से होकर गुजरना पड़ता है आइए जानते हैं वो क्या प्रोसेस है.


1.सबसे पहले आप को जहां भी लहंगा पसंद आया है आपके दाम के मुताबिक आपकी चॉइस के मुताबिक उस एक दुकान को चुन लीजिए.


2.अब शादियों का सीजन है तो लहंगे की भी डिमांड ज्यादा होती है, ऐसे में जो लहंगा आपने चूज किया है वो कोई और ना ले जाए इसके लिए आपको कुछ पैसे देकर स्टोर पर ही लहंगे को 2 या तीन महीने पहले बुक करना होगा ताकि उसे कोई और ना ले पाए.


3.रेंट पर लहंगा लेने के लिए आपको सिक्योरिटी अमाउंट भी दुकानदार को देनी होगी. सिक्योरिटी अमाउंट पे कर के फंक्शन से 1 दिन पहले पोशाक ले सकती हैं. फंक्शन के दूसरे दिन आपको लहंगा लौट आना होता है.


4.आमतौर पर लहंगा कम से कम 3 दिन के लिए किराए पर दिया जाता है ऐसे में आप यह पहले ही जान ले कि अगर लहंगा वापस करने में आपको देरी होती है तो आपको इसके लिए कितने पैसे खर्च करने होंगे.


5.आप बुकिंग के बाद लास्ट टाइम पर लहंगे को कैंसिल करती हैं तो इसके लिए आपको कैंसिलेशन फीस भी देनी होगी.


6.आप जिस किसी स्टोर से भी लहंगा या कोई भी ड्रेस खरीद रही है उसके टर्म्स एंड कंडीशन पहले ही जान ले. कई ऐसे ही रेंटल दुकान है जो आपके डिपॉजिट रिफंड कर देती है यानी ऑर्डर करने के बाद अगर आप का प्लान चेंज हो जाए तो आपको लहंगा ना लेना चाहे तो आपको वापस पैसे मिल जाते हैं, लेकिन अब वह पैसा आपको कितना काटकर मिलेगा यह आपको पेमेंट करने से पहले ही दुकानदार से कंफर्म करना होगा.


ऑनलाइन भी रेंट पर मिल जाएंगे लहंगे


आप अपने पसंदीदा फैशन डिज़ाइनर या पसंदीदा एक्टर के जैसा लहंगा पहनना चाहती हो तो इसके लिए कई सारे ऑनलाइन वेबसाइट भी है जो आपको ना सिर्फ डिजाइनर लहंगे बल्कि लेटेस्ट ट्रेंड के ऐसे लहंगे किराए पर देने का ऑफर कर रही है, जिससे आप बहुत सारे पैसे खर्च करने से बच जाएंगे. Flyrob.com , datetheramp.cok, liberent.com, rentacloset.com जैसे कई वेबसाइट है जहां से आपको आपके पसंदीदा लहंगे बहुत ही सस्ते दाम पर मिल जाएंगे.


 


ये भी पढ़ें-सर्दियों में बुखार-खांसी समेत इन 5 छोटी समस्याओं का घर पर यूं करें इलाज