Morning Skin Care Routien: ग्लोइंग और हेल्दी त्वचा के लिए मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन बहुत मायने रखता है. अक्सर हम मॉर्निंग रूटीन केयर में फेस वॉश करते हैं और ज्यादा से ज्यादा टोनर या मॉइश्चराइजर लगाते हैं. लेकिन इन सब से काम नहीं चलेगा. अगर दमकती त्वचा चाहिए तो आपको अपने रूटीन में फेस मसाज को भी शामिल करना पड़ेगा. जरूरी नहीं है कि फेस मसाज के लिए आपको कोई केमिकल प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल करें, आप अपने किचन में रखें कुछ चीजों से भी स्किन केयर कर सकती हैं. यकीन मानिए ये आपके लिए चमत्कारी साबित हो सकती है. 5 मिनट का मसाज आपको पूरे दिन फ्रेश और निखरी-निखरी त्वचा का एहसास कराएगा.आइए जानते हैं वो कौन सी चीजें हैं जिससे हम फेस मसाज कर सकते हैं


फेस मसाज के लिए ये घरेलू नुस्खे अपनाएं  


शहद और हल्दी-सुबह सवेरे उठकर एक चम्मच हल्दी में एक चुटकी दही मिला लें. इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगा लें. हल्दी और शहद के मिश्रण में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं जो आपके चेहरे की सूजन को कम कर सकते हैं और स्किन को शाइनी बनाते हैं.


शिया बटर- शिया बटर का इस्तेमाल अमूमन सारे प्रोडक्ट में होता है. इसमें बहुत सारे एंटीऑक्सीडेंट होती है जैसे विटामिन ई, विटामिन ए, विटामिन एफ, ये स्किन सेल्स रिजनरेशन में काफी मदद करते हैं. शिया बटर का इस्तेमाल करने से आपके स्किन फ्रेश लगेंगे.


नारियल का तेल-स्किन केयर के लिए नारियल का तेल सबसे सस्ता और सबसे अच्छा विकल्प है. ये ड्राई स्किन का एक बहुत अच्छा इलाज है. इससे सुबह उठकर मसाज करने से आपके स्किन में मॉयश्चर लॉक होगी. इसके साथ ही यह आपके स्किन की इंप्योरिटी और इरिटेशन को भी दूर करने में मदद करेगा.


पपीते का पल्प-पपीता से अच्छा स्किन के लिए कुछ और हो ही नहीं सकता. ये हाई पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करता है. मुंहासे को दूर करता है, झुर्रियों को कम कर सकता है. ऐसे में आप सुबह पपीते का पल्प निकालकर इससे चेहरे का मसाज करें, ये आपके ब्लॉक हुए पोर्स को खोलकर एक्ने से मुक्ति दिलाने में मदद कर सकता है.


शहद और मलाई-आप शहद और मलाई से भी चेहरे का मसाज कर सकती हैं.स्किन के लिए शहद और मलाई के कई फायदे होते हैं. इसमें कई ऐसे तत्व मौजूद होते हैं जो स्किन को नेचुरल मॉइश्चर को मेंटेन रखते हैं. स्किन इससे सॉफ्ट और हेल्दी रहती है.


 ये भी पढ़ें: Brain Cancer: सिर की चोट को न करें अनदेखा, हो सकता है ब्रेन कैंसर का खतरा, जान लें हर-एक जरूरी बात