बालों की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए रखने के लिए हम कई तरह के मंहगे ब्यूटी प्रोडक्ट तो इस्तेमाल करते हैं मगर अक्सर अपनी कंघी को नज़रअंदाज कर देते हैं. जबकि बालों के देखभाल के लिए कंघी का साफ रखना सबसे जरुरी हैं सिर्फ इसलिए नहीं बालों को संवारता है बल्कि इस लिए भी कि यह स्कैल्प में बल्ड में सर्कुलेशन को भी बढ़ाये रखता है.


कैसे रखे कंघी को साफ


वैसे तो कंघी साफ करने के लिए कई तरीके है पर कुछ खास और असर तरीके हम आप को बतायेंगे. एक पेंसिल का इस्तेमाल करेंऔर कंघी के ब्रिसल्स के बीच फंसे बालों को निकालने के लिए नोक का इस्तेमाल करें. ऐसा करने के लिए आप पिन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस तरह सारे बाल निकल जाएंगे.


कंघी के ब्रिसल्स को नुकसान न पंहुचाने के लिए करते समय बस कोमल रहें. बालों के स्वास्थय को बढ़ावा देने के लिए नीम की कंघी का इस्तेमाल करें.


कंघी का स्क्रब भी है ज़रुरी 


आप माने या ना माने पर कंघी का स्क्रब भी उतना जरुरी है जितना स्कीन का जरुरी है लेकिन एक्सफोलिएंट के साथ माइल्ड शैमपू का साफ्ट टुथब्रश इस्तेमाल भी जरुरी है.


बेकिंग सोडा की मदद से भी कंघी साफ कर सकते हैं


कंघी साफ करने का सोच रहें है तो एक कप में गर्म पानी लें उसमें एक एक चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें. इसमें 2 चम्मच डिटर्जेंट पाउडर मिला लें. अब इस घोल में कंघियों को डालकर छोड़ दें.इसमें 10 मिनट तक कंघी को छोड़कर कुछ देर बाद टूथब्रश से रगड़कर गंदा साफ कर लें. कंघी नए कि तरह बिल्कुल साफ हो जाएगी. इसके बाद कंघी सुखा लें. 


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिस तरीके से आप अपने बाल का ख्याल रखते हैं. उसी तरीके से आप जिस कंघी का इस्तेमाल करते हैं अपने बालों पर इसका पूरा ख्याल रखना चाहिए. 


ये भी पढ़ें: डायबिटिक होने की वजह से मीठे से बना ली हैं दूरी? तो ट्राई करें घर पर बनी खजूर चॉकलेट डिश