Home Made Conditioner: कर्ली बालों को मैनेज करना कोई आसान काम नहीं है इसके लिए आपको बहुत ही जद्दोजहद से गुजरना पड़ता है. लेकिन अगर आप अपने बालों को सही नरिशमेंट दें, सही उत्पाद का इस्तेमाल करें तो आपके बेजान बाल बोल पड़ेंगे. लेकिन अगर बाजार में आप कर्ली बालों के लिए प्रोडक्ट देखने जाएंगे तो शायद ही आपको कोई प्रोडक्ट मिल पाएगा, ऐसे में आपको निराश होने की जरूरत नहीं है.आप अपने बालों को स्वास्थ्य और अच्छा बनाने के लिए घर पर मौजूद कुछ चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं.


कर्ली बालों को अच्छी कंडीशनिंग की जरूरत होती है ऐसे में आप घर में ही होममेड हेयर कंडीशनर बना सकती है, जो बालों को नरिश करेंगे और इन्हें सॉफ्ट और बाउंसी बनाएंगे. तो आइए जानते हैं कि कली बालों के लिए वो कौन से होम कंडीशनर है.


एलोवेरा और बादाम का तेल: एलोवेरा को बेहतरीन ब्यूटी प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है यह ना सिर्फ चेहरे की मरम्मत करता है बल्कि आपके बालों को भी नरेश मेंट दे सकता है. एलोवेरा में कई ऐसे सक्रिय तत्व और मिनरल है, जो बालों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं यह घरेलू बालों के लिए तो और भी बेहतरीन प्रोडक्ट बन जाता है. अगर आप एलोवेरा और बादाम का तेल आपकी स्कैल्प को मालिश करते हैं तो यह आपके बालों को मजबूत बनाता है. ऐसे में आप बाल धोने से 20 मिनट पहले हल्के गीले बालों पर इसका मिश्रण लगाएं.


आर्गन ऑयल और विटामिन ई:  कर्ली बालों के लिए घर में आप आर्गन ऑयल और विटामिन ई के मिक्सचर से कंडीशनर बना सकते हैं. यह आपके बालों को हाइड्रेशन प्रोवाइड करता है और नमी को बालों में लॉक करता है. इसके साथ ही बालों के टूटने और स्प्लिट एंड्स को कम करने में मदद करता है. जड़ों को मजबूती भी देता है.


दही और नारियल तेल: यह मिश्रण आपके बालों को डिफाइन करने में मदद कर सकते हैं. दही और नारियल तेल का मिश्रण आपके बालों को शाइनी बनाता है और बालों को गहराई से मॉइश्चराइज करता है. इसे बाल धोने से पहले मास्क की तरह लगाएं और 45 मिनट तक लगा रहने दे.


कैस्टर ऑयल और अंडा: कैस्टर ऑयल और अंडे का मिश्रण आपकी डैमेज कर्ल को रिपेयर करने में मदद करता है. बालों के विकास को बढ़ावा देता है इसके साथ ही शाइनी बनाता है. अंडे में प्रोटीन और अमीनो एसिड मौजूद होता है जो आपके बालों के प्राकृतिक तेलों को प्रोटेक्ट करते हैं, बालों को बाउंसी बनाते हैं.


केला दूध और शहद: केला दूध और शहद यह तीनों ही प्राकृतिक पोषक तत्वों से भरपूर है. इन तीनों के मिक्सचर को आप मास्क की तरह बाल में लगा सकते हैं, जो आपके बालों को गहराई से हाइड्रेट करेगा. अगर आप अच्छे रिजल्ट चाहते हैं, तो इस मास्क को नहाने से पहले आधे घंटे तक या 1 घंटे तक बालों में लगा रहने दे. यह आपके बालों को ऐसे कंडीशनिंग देगा, जिसे पा कर आप खुल उठेंगी.


ये भी पढ़ें: स्मूद मेकअप बेस के लिए प्राइमर की जगह नारियल तेल का भी कर सकते हैं इस्तेमाल, ये है इस्तेमाल करने का तरीका