Raw Milk For Skin: त्वचा का ख्याल रखना बहुत जरूरी है, खास करके सर्दियों के मौसम में क्यों की इस मौसम में त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है, ऐसे में ज्यादातर महिलाएं बाजार में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर भरोसा करती हैं, महंगे-महंगे केमिकल युक्त प्रोडक्ट भी त्वचा पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाते हैं, ऐसे में आप अपनी रसोई में रखा कच्चा दूध इस्तेमाल कर सकती हैं. यह आपके चेहरे के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. सिर्फ एक चम्मच कच्चे दूध का रोजाना इस्तेमाल आपको ढेरों फायदे पहुंचा सकता है.
- कच्चे दूध के फायदे
कच्चा दूध स्किन पर लगाने से यह चेहरे की ड्राइनेस को दूर करता है. साथ में स्किन की सफाई भी गहराई से करता है. - कच्चे दूध में लैक्टिक एसिड पाया जाता है, जिसकी मदद से आप स्किन को एक्सफोलिएट कर सकते हैं. रात को सोते वक्त चेहरे पर कच्चा दूध लगाकर सो जाएं सुबह आपकी त्वचा खिली खिली मिलेगी .
- दूध में लैक्टिक एसिड की मात्रा मौजूद होने के चलते यह त्वचा में कसाव बनाए रखता है.
- टैनिंग को भी कम करता है और रंगत निखरता है
- आप कच्चे दूध का इस्तेमाल मॉइश्चराइजर की तरह भी कर सकते हैं.
- रोज कच्चे दूध से चेहरे पर मसाज करने से झुर्रियां खत्म होती है, और एजिंग की समस्या भी दूर होती है.
- कच्चे दूध को लगाने से पिंपल की समस्या भी दूर होती है, इसमें नमक मिलाकर लगाने से पिंपल ठीक हो सकता है.
- इंस्टेंट ग्लो के लिए भी आप कच्चे दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- डार्क सर्किल कम करने के लिए कॉटन पैड पर कच्चे दूध को लें और आंखों के आसपास लगाएं ऐसे करने से डार्क सर्कल कम होने लगेंगे.
- कच्चे दूध से फेशियल टोनिंग करने से चेहरे पर जमी डेड स्किन की परत रिमूव हो जाती है.
कच्चे दूध का फेस पैक:
कच्चे दूध से आप फेस पैक तैयार कर सकती हैं. आपका जो दूध में बेसन और शहद मिक्स करके इसे चेहरे पर लगाएं और 10 से 20 मिनट बाद आप इसे चेहरे से रिमूव कर लें. अगर आप यह नियमित तौर पर लगाती हैं तो चेहरे पर ग्लो आएगा और दाग धब्बे भी हल्की हो जाएंगे.
कच्चा दूध किन्हें नहीं लगाना चाहिए?
अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो आपको कच्चा दूध चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए, इसकी जगह आप दूध को पकने के बाद चेहरे पर लगा सकती हैं.