Hair Care :मौसम कोई सा भी है बालों का टूटना बना रहता है. अक्सर महिलाओं की शिकायत होती है कि कभी उनके बाल फ्रिजी हो जाते हैं, तो कभी खूब टूटने लगते हैं. यह इतने ज्यादा पतले और डैमेज हो जाते हैं कि इन्हें बचाना मुश्किल हो जाता है. यही वजह है अमूमन सारी महिलाएं आजकल बालों को मजबूत बनाने के लिए कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रही हैं फिर भी कुछ खास फायदा नहीं दिखता. ऐसे में आप बिना जेब ढीली किए ही दादी नानी के परखे हुए नुस्खे को इस्तेमाल करके बालों को मजबूती और लंबाई दे सकती हैं. जानते हैं इसके बारे में


में


प्याज का तेल लगाएं-
प्याज का रस तो बालों के लिए फायदेमंद होता ही है क्योंकि इसमें सल्फर नाम का एक ऐसा पोषक तत्व मौजूद होता है जो बालों के विकास को बढ़ावा देने में मदद करता है.बालों की समस्याओं का इलाज करता है. ये बालों के पीएच स्तर को बनाए रखता है. वहीं प्याज का तेल भी उतना ही फायदेमंद है प्याज का तेल लगाने से बालों का झड़ना कम होता है और रोम छिद्रों को पोशाक देकर बालों के विकास में सहायता करता है.


कैसे बनाएं प्याज का तेल
सबसे पहले करी पत्ते और प्याज को काट लें. इन दोनों को मिलाकर अच्छे से ब्लेंड कर लें.इस पेस्ट में नारियल का तेल मिलाएं और मिश्रण को धीमी आंच पर गर्म करें. 5 से 10 मिनट के बाद आंच को धीमा कर दें और इसमें एक अच्छा सा उबाल आने दें. इस मिश्रण को रात भर ऐसे ही रहने दें.सुबह छलनी से तेल को छान लें,हो गया आपका प्याज का तेल तैयार. अब इसे बालों में लगाएं.




आंवला का तेल
बालों के लिए आंवला हमेशा से ही फायदेमंद रहा है. आंवला स्कैल्प हेल्थ को बढ़ावा देने में मदद करता है. आंवला का तेल बालों को समय से पहले सफेद होने से भी रोकने में मदद करता है यह बालों के झड़ने को रोकता है. वैसे बाजार में आंवला के तेल मिलते हैं, लेकिन मिलावट की वजह से वो अपना असर नहीं दिखा पाते हैं.ऐसे में आपको घर पर ही इसका तेल बनाना चाहिए


कैसे बनाएं आंवला का तेल
सबसे पहले आप कुछ आंवला ले लें, फिर इसे बिना पानी डाले पीस लें और जूस को एक बाउल में निकाल लें,अब एक पैन में नारियल तेल और आंवले के जूस को 10 से 15 मिनट तक उबालें मिश्रण ब्राउन हो जाने के बाद आंच बंद कर दें, इसे जार में छान लें और ठंडा होने दें बाद, तेल से बालों की अच्छी मालिश करें.




गुड़हल का तेल
गुड़हल बालों के विकास के लिए जाना जाता है. यह कई हर्बल हेयर ऑयल में इनग्रेडिएंट्स के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. गुड़हल का तेल बालों को मजबूती देने में मदद करता है और टूटने से बचाता है. यह स्कैल्प को जिंदा करता है. आपको इसका तेल बालों में जरूर लगाना चाहिए.


गुड़हल का तेल कैसे बनाएं


आपको करीब 8 गुड़हल के फूल लेने होंगे. आप चाहे तो इसके लिए गुड़हल के पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके बाद आप इन फूलों को पीस लें पेस्ट को एक कटोरे में डालें और नारियल के तेल के साथ गर्म करें. पूरे मिश्रण को तब तक गर्म करें जब तक तेल का रंग ना बदल जाए ,फिर गैस बंद कर दें और इस मिश्रण को ठंडा कर लें तेल को छानकर बालों की अच्छी मालिश करें. आपको इससे जरूर फायदा मिलेगा.


यह भी पढ़ें: ट्रैवल लवर हैं तो ​बताइए कहां मौजूद है ‘Tunnel of Love’, ये खूबसूरत डेस्टिनेशन सबको बना देती है अपना दीवाना, देखें तस्वीरें