(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Fashion Tips: इंटरव्यू देने जाएं तो भूल कर भी न करें यह फैशन मिस्टेक, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान
इंटरव्यू देते वक्त हमें कई चीजों का ध्यान रखना होता है. वहीं हमारे लिए यह भी महत्वपूर्ण होता है कि हम क्या पहन कर जा रहे हैं इससे सामने वाला हमारी पर्सनालिटी जज करता है.
इंटरव्यू में पहला इंप्रेशन बहुत ही मायने रखता है. कहते हैं आपका पहनावा आपके बारे में बहुत कुछ बता देता है. आप जो पहन के जा रहे हैं उससे आपके व्यवहार का भी पता लगाया जा सकता है. इंटरव्यू के दौरान आपको कई बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. यहां सिर्फ पढ़ाई या डिग्री ही नहीं बल्कि आप की पर्सनैलिटी, आप क्या पहन कर आ रहे हैं, यह भी देखा जाता है. इंटरव्यू के दौरान कई लोग फैशन मिस्टेक कर देते हैं जिसका खामी आज उन्हें लंबे समय तक भुगतना पड़ता है. इसलिए इंटरव्यू देने से पहले फैशन का चयन बड़ी समझदारी से करना चाहिए.
जाने फैशन मिस्टेक्स
जाने अनजाने में हम कुछ ऐसी गलतियां कर जाते हैं जिससे हमारा पहला इंप्रेशन ही खराब होने लगता है. जब भी आप इंटरव्यू देने जाएं तब ध्यान रहे कि आपके कपड़े साफ सुथरी और प्रेस किए हुए हो. इसके अलावा जैसे आपके कपड़े हैं वैसे ही आपको साफ सुथरे कैजुअल जूते पहनना चाहिए. खराब हेयर स्टाइल में आप अनप्रोफेशनल दिख सकते हैं. इसलिए अपने बालों को अच्छे से धोकर सेट करने के बाद हि घर से निकलें.
इन बातों का भी रखें ध्यान
इंटरव्यू देने की खुशी में आप बहुत ज्यादा परफ्यूम या कोई स्ट्रांग इत्र का इस्तेमाल न करें. महिलाएं अगर इंटरव्यू देने जा रही है तो बहुत ज्यादा मेकअप और तैयार होकर न जाए. इससे भी सामने वाले के प्रति आपका इंप्रेशन खराब होने लगता है. कंपनी में इंटरव्यू देने से पहले आप वहां की ड्रेस कोड का पता कर सकते हैं. उस हिसाब से अगर आप ड्रेस पहन कर जाते हैं तो इससे अच्छा इंप्रेशन पड़ता है.
इन सब टिप्स को फॉलो कर आप आसानी से इंटरव्यू दे सकते हैं और इंटरव्यू में फैशन मिस्टेक से बच सकते हैं. कपड़े आपकी पर्सनालिटी को दिखाते हैं लेकिन आपकी क्रिएटिव माइंड आपकी स्किल्स और नॉलेज पर भी डिपेंड करता है. जब भी आप इंटरव्यू देने जाएं तो अपना रिज्यूम, कवर लेटर और कुछ जरूरी सामान अपने साथ लेकर जाएं.