मिलिए फैशन आइकन Iris Apfel से, 100 साल की उम्र में भी कर रही हैं मॉडलिंग, जानिए कौन हैं और फैशन की दुनिया में क्यों उनकी धूम है
बिजनेस वुमेन, फैशन आइकन, इंटीरियर डिजाइनर और भी न जाने क्या-क्या. आइरिस एफेल के इंट्रोडक्शन में जितना कहा जाए कम है. सौ साल की हुईं अमेरिकन बिजनेस वुमेन आइरिस के बारे में जानते हैं खास बातें
![मिलिए फैशन आइकन Iris Apfel से, 100 साल की उम्र में भी कर रही हैं मॉडलिंग, जानिए कौन हैं और फैशन की दुनिया में क्यों उनकी धूम है Iris Apfel turned 100 years old, Know about the First Lady of Fabric मिलिए फैशन आइकन Iris Apfel से, 100 साल की उम्र में भी कर रही हैं मॉडलिंग, जानिए कौन हैं और फैशन की दुनिया में क्यों उनकी धूम है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/01/2be6981f3e96a5d92160691a59c15de7_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Meet Iris Apfel: अमेरिकी बिजनेस वुमेन आइरिस एफेल ने हाल ही में अपना सौंवा जन्मदिन मनाया है. इस मौके पर सोशल मीडिया में उनके लिए शुभकामनाओं की बाढ़ सी आ गई है. ऐसा होना लाजिमी भी है कि क्योंकि अमेरिका की आइरिस इस उम्र में भी न केवल मॉडलिंग कर रही हैं बल्कि इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स के साथ सनसनी बनी हुईं हैं. आइरिस किसी युवा से कम नहीं. इंटीरियर डिजाइनिंग से लेकर ओल्ड वीवर्स टेक्सटाइल की को-ओनर होने के साथ ही आइरिस बहुत सी फील्ड्स में एक्टिव हैं.
बहुत से टाइटल्स से नवाजी गईं हैं आइरिस –
आइरिस के सफर में उनके पति ने भी खूब साथ निभाया. इस कपल ने विंटेज टेक्स्टाइल को रिक्रिएट किया और व्हाइट हाऊस से कांट्रैक्ट पाकर करीब नौ प्रेसिडेंट्स के साथ काम भी किया. इन्हीं कारणों से आइरिस को ‘फर्स्ट लेडी ऑफ फैब्रिक’ और ‘ अवर लेडी ऑफ द क्लोथ’ जैसे टाइटल मिले.
नए फैब्रिक और कॉस्ट्यूम ज्वैलरी की तलाश में आइरिस ने ट्रैवलिंग का भी खूब आनंद उठाया. आइरिस की प्रसिद्धी ही थी कि साल 2015 में उनके ऊपर एक डॉक्यूमेंट्री भी बनी, जिससे वे और चर्चित हो गईं. उनका अपना पर्सनल स्टाइल है जिसमें उनके बड़े ग्लासेस खास स्थान पाते हैं.
बन चुकी है बार्बी डॉल भी –
आइरिस के फैशन सेंस और डिफरेंट स्टाइल स्टेटमेंट को लोग इस कदर पसंद करने लगे थे कि साल 2018 में एक टॉय मेकिंग कंपनी ने उनका बार्बी डॉल वर्जन तक बना दिया.
ऐज इज जस्ट अ नंबर को आइरिस से बेहतर कौन साबित कर सकता है, जिन्होंने 2019 में अमेरिका की एक बड़ी कंपनी आईएमजी (IMG) के साथ मॉडलिंग असाइनमेंट साइन किया. इसके साथ ही वे बहुत सी एडवर्टाइजिंग कैम्पेन्स और ब्रांड्स प्रमोशन का हिस्सा बनीं.
इस उम्र में भी आइरिस का जोश इस बात से पता चलता है कि 100 की होने के बावजूद उनका रिटायरमेंट का कोई प्लान नहीं है.
यह भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)