Isha Ambani: ईशा अंबानी ने हाथ में क्यों पकड़े थे जुड़वा रोबोट, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप
Isha Ambani: अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर अंबानी परिवार काफी चर्चा में है. इसी बीच ईशा अंबानी का एक नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इन दिनों सोशल मीडिया पर अंबानी परिवार काफी चर्चा में है. बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ खबर आती रहती हैं. हालांकि अब अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी भी 12 जुलाई को तय कर दी गई है.
ईशा अंबानी का नया लुक
इस शादी को लेकर काफी तैयारी चल रही है, इसी बीच ईशा अंबानी का एक नया लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह लुक फ्रांस और इटली के बीच हुई एक क्रूज पार्टी के दौरान लिया गया है, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं और उनका यह अंदाज देख हर कोई हैरान रह गया है.
schiaparelli की बॉडीकॉन ड्रेस
जैसा कि तस्वीर में देखा जा रहा है, ईशा अंबानी काफी खूबसूरत और स्टाइलिश लग रही हैं. लेकिन वह अपने जुड़वा बच्चों की जगह किसी और के साथ ही पोज देते नजर आ रही हैं, जिसे देखकर उनके फैंस और सोशल मीडिया पर जुड़ा हर एक इंसान हैरान हो रहा है, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में नीता अंबानी ने फेमस फैशन ब्रांड schiaparelli की बॉडीकॉन ड्रेस को चुना है.
ऑफ शोल्डर नेकलाइन
इस ड्रेस की ऑफ शोल्डर नेकलाइन पर एम्लिशमेंट लगे हैं. यह ड्रेस वेलवेट की है और पूरी प्लेन है. ईशा ने इस ड्रेस को छोटे से हूप्स और ब्रेसलेट के साथ स्टाइल किया है. इसके साथ उन्होंने ब्लॉक हील्स पेयर किए हैं, ईशा अंबानी ने साइड पार्टीशन के साथ लो पोनीटेल बनाई है. जो उनकी ड्रेस के साथ एकदम परफेक्ट लग रही है. उनका अब ब्लैक एंड व्हाइट लुक रिवील हो रहा है.
ईशा अंबानी के दो बच्चे
बता दें कि ईशा अंबानी के दो जुड़वा बच्चे हैं, बेटा कृष्णा और बेटी आदिया. लेकिन इस तस्वीर में ईशा अपने दोनों बेटों के बजाय दो टॉय रोबोट के साथ नजर आ रही हैं. एक रोबोट को ईशा ने अपनी गोद में उठाया है, तो वहीं दूसरा रोबोट टेबल पर बैठा हुआ है. इन दोनों टॉय रोबोट को देखकर लोगों को लगा कि ईशा ने अपने बच्चों को नई तरह की ड्रेस पहनाई है, लेकिन बाद में पता चला कि यह टॉय रोबोट हैं.
टॉय रोबोट
इस टॉय रोबोट को भी schiaparelli ब्रांड ने ही डिजाइन किया है. इस रोबोट को पेरिस फैशन वीक में मॉडल के हाथ में देखा गया था. यह एक फोम की डॉल है, जिसे वेस्ट मटेरियल जैसे पुराने फोन, कैलकुलेटर, माइक्रोचिप, जैसी चीजों से बनाया गया है.
यह भी पढ़ें: Fashion Tips: अनुपमा की ये खूबसूरत साड़ियां जीत लेंगी दिल, आप भी कर सकती हैं इन्हें ट्राई