ईशा अंबानी के इस ड्रेस की क्यों हो रही है चर्चा? जानें इसकी खासियत
राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के साथ ही ईशा अंबानी भी अपने स्टाइलिश और एलिगेंट लुक को लेकर इस वक्त सुर्खियों में बनी हुई हैं. आइये जानते हैं उनके लहंगे की खासियत के बारे में.
Isha Ambani: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के तीन दिवसीय प्री-वेडिंग फंक्शन का समापन हो चुका है. इस दौरान एक बार फिर से अंबानी परिवार का जलवा देखने को मिला. देश विदेश से तमाम हस्तियों को न्यौता दिया गया, जिन्होंने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए. वहीं अनंत की बहन ईशा अंबानी ने भी अपने ड्रेसिंग सेंस से लोगों को खूब होश उड़ाए. आखिर दूल्हे की बहन पर सबकी निगाहें टिकी हुई थीं. ऐसे में उन्हें भी सबसे अलग और खास तो दिखना ही था. आइये एक नजर डालते हैं ईशा अंबानी के कस्टम डिजाइन आउटफिट पर, जिसे उन्होंने हस्ताक्षर समारोह के दौरान पहना.
ईशा अंबानी के आउटफिट की खासियत
ईशा अंबानी ने इस कार्यक्रम में अबू जानी संदीप खोसला द्वारा तैयार किए गए उत्कृष्ट लहंगा चोली को कैरी किया, जिसमें असली और प्रमाणिक जड़ाऊ आभूषणों का इस्तेमाल कर बारीक और जटिल वर्क किया गया था. ईशा के लहंगे का मुख्य आकर्षण रहा उनका ब्लाउज, जिसमें असली आभूषणों का इस्तेमाल किया गया. ये देखने में समृद्धि परंपरा का एक अद्भुत मिश्रण हैं.
इसमें गुजरात और राजस्थान के समृद्ध क्षेत्रों से नए प्राप्त आभूषणों को मिलाते हुए फैशन में बदल दिया गया. डिजाइनर ने इसका एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि कैसे हाथ से बनाए गए कागज के पैटर्न पर शुरुआती प्लेसमेंट से लेकर सोने और चांदी के जरदोजी टांके लगाने तक, इस ब्लाउज को बनाने में रचनात्मक कारीगरी का इस्तेमाल किया जा रहा है.
View this post on Instagram
ईशा के लुक को मशहूर स्टाइलिस्ट अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने तैयार किया. ईशा का लुक स्टाइलिश ही नहीं बल्कि परंपरा और आधुनिकता का एक सहज मिश्रण भी है. इससे पहले भी ईशा अपने ऐसे फैशन सेंस का परिचय देती रही हैं. चाहे हैंडमेड साड़ियां हो, शानदार लहंगे, या फिर सलवार सूट. ईशा के फैशन टेस्ट में भारतीय शिल्प कौशल और विरासत के प्रति गहरी सराहना नजर आती है.
View this post on Instagram
ईशा की एथनिक फैशन यात्रा महज कपड़ों की पसंद से कहीं आगे है; यह संस्कृति और पहचान के उत्सव का प्रतीक हैं. प्रत्येक पोशाक के साथ, वह अपने स्वयं के समकालीन स्वभाव को शामिल करते हुए भारत की समृद्ध पोशाक विरासत को श्रद्धांजलि देती हैं. उनकी वॉर्डरोब उनकी बहुमुखी प्रतिभा का प्रमाण है, जो सहज आकर्षण के साथ पारंपरिक से आधुनिक सिल्हूट में सहजता से परिवर्तित होती है. अपने फैशन ऑप्शन्स के जरिए ईशा कइयों के लिए इंस्पिरेशन बन चुकी हैं, जो अपनी माटी से जुड़ते हुए भी स्टाइलिश दिखने का मैसेज देती है.