Jewellery cleaning: महिलाओं के लिए आभूषण मानों खजाना है. जितने ज्यादा उन्हें ये मिल जाएं उतना उनके लिए ये कम हैं. हर महिला चाहती है कि उसके पास शानदार ज्वेलरी कलेक्शन हो. ज्वेलरी को अलग-अलग फंक्शन पर महिलाएं पहनती हैं. ज्वेलरी के लिए प्यार तब और बढ़ जाता है जब आपने ये खुद या पति के साथ मिलकर खरीदी हो. अपने और पति की खून पसीने की मेहनत से खरीदी गई ज्वेलरी की चमक फीकी न पड़े और ये सालों साल चमकती रहे इसके लिए आज हम कुछ टिप्स बताने वाले हैं. दरअसल, होता ये है जब आप किसी फंक्शन या पार्टी के लिए इनका इस्तेमाल करते हैं तो धूल मिट्टी के संपर्क में आने से ज्वेलरी की चमक फीकी होने लगती है. कई बार गलत तरीके से रखी गई ज्वेलरी भी फीकी पड़ने लगती है. आज जानिए कि आप कैसे इसकी चमक सालों साल बनाए रख सकते हैं.


इन बातों का रखें ध्यान


स्टोरेज बॉक्स को अच्छे से खरीदें


हम में से अधिकांश लोग अपने आभूषणों को आसान प्लास्टिक या जिप लॉक बैग या कपड़े के पाउच में रखते हैं जो ऑक्सीकरण प्रक्रिया को तेज करते हैं. इससे ज्वेलरी की चमक कम होने लगती है. ऐसा न हो इसलिए एयर टाइट ज्वेलरी बॉक्स खरीदे और इसमें अच्छे से निवेश करें. साथ ही बॉक्स ऐसा खरीदें जिसमें आपकी सभी ज्वेलरी के लिए जगह बन जाए. ऐसा न हो कि बॉक्स छोटा हो और ये एक दूसरे से रगड़ और खरोच लगकर खराब हो जाएं. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि एक्सेसरीज को निकालने के बाद उन्हें रखते वक्त हमेशा सूखे टिशू या कपड़े से पोंछें. 


लिक्विड ज्वेलरी क्लीनर


अलग-अलग फंक्शन में जब आप ज्वेलरी का इस्तेमाल करती हैं तो ये धूल मिट्टी आदि के संपर्क में आती हैं जिससे इनकी चमक कम होने लगती है. अगर आप इनकी सफाई समय पर नहीं करती हैं तो ज्वेलरी पर धूल मिट्टी जमते रहती है और चमक कम हो जाती है. इसलिए जरूरी है कि आप अपने आभूषणों को हल्के लिक्विड क्लीनर से साफ करते रहें. लिक्विड क्लीनर आसानी से बाजार में उपलब्ध है और बेहद ही कम समय में ज्वेलरी को क्लीन कर सकते हैं. किसी इवेंट में जाने से पहले भी आप ये काम कर सकते हैं.


पॉलिशिंग क्लॉथ


बाजार में इन दिनों पॉलिशिंग क्लॉथ आसानी से मिल जाता है जो डिस्पोजेबल हैं. इस क्लॉथ से आप आभूषण पर लगे दाग, उंगलियों के निशान, गंदगी, खरोच, तेल के दाग आदि को दूर कर सकते हैं. आभूषणों की सफाई करते वक्त ध्यान रखें कि तेजी के साथ या दबाव डालकर इन्हें साफ न करें. बल्कि हल्की गति में धीरे-धीरे साफ़ करें. 


यह भी पढ़ें:


Urfi Javed: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उर्फी जावेद को गले में हुई ये बीमारी, दुबई में चल रहा है इलाज