Wedding Look: दोस्त की शादी में दिखना है सबसे खास, तो आइवरी लहंगे को मिनिमल ज्वैलरी के साथ करें स्टाइल
इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है, ऐसे में हर कोई खुद को खास दिखाने की जद्दोजहद में लगा होगा. अगर आप भी अपने दोस्त की शादी में खास दिखना चाहती हैं, तो इस लुक को आप आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं.
![Wedding Look: दोस्त की शादी में दिखना है सबसे खास, तो आइवरी लहंगे को मिनिमल ज्वैलरी के साथ करें स्टाइल kajal Aggarwal looks dreamy in ivory color lahenga you can try for your friends wedding Wedding Look: दोस्त की शादी में दिखना है सबसे खास, तो आइवरी लहंगे को मिनिमल ज्वैलरी के साथ करें स्टाइल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/24/eb2be93bfcc87d08b569e8187168fac51713974699174962_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने इंस्टाग्राम पर हालिया फोटोशूट की कई तस्वीरें साझा की हैं, जो फैशन लवर्स के लिए किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं है. पोस्ट में उन्हें आइवरी लहंगा और ब्रालेट सेट पहने हुए देखा जा सकता है. काजल अक्सर ही एथनिक और स्टाइलिश लुक्स में नजर आ जाती हैं. इतना ही नहीं वे वेस्टर्न और ग्लैमरस आउटफिट को भी परफेक्शन के साथ कैरी करती हैं. ऐसे में उनका यह लेटेस्ट लहंगा लुक वेडिंग सीजन के हिसाब से एक परफेक्ट विकल्प है, जिसे आप भी अपने वेडिंग लुक के लिए अपना सकती हैं. आइये एक नजर डालते हैं कि काजल ने इस खूबसूरत लहंगे को किस तरह से स्टाइल किया है.
काजल अग्रवाल का ट्रेडिशनल लुक
काजल अग्रवाल के इस स्टाइलिश एथनिक लुक को सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट अर्चा मेहता और स्मृति चौहान ने स्टाइल किया. एक्ट्रेस ने तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया, "#vintagevibes," और "मेरे पसंदीदा, भव्य सफेद हंस के लिए एक गीत - पवित्रता, प्रेम और भक्ति का प्रतीक, जो अक्सर मासूमियत और अनुग्रह से जुड़ा होता है"
View this post on Instagram
आइवरी लहंगा के साथ काजल ने बिना आस्तीन वाले ब्रालेट को स्टाइल किया, जिसमें चौड़े कंधे की पट्टियाँ, एक फिट सिल्हूट, एक डिटेल्ड नेकलाइन है. साथ में एक क्रॉप्ड मिडरिफ़-बारिंग हेम और धागे की मदद से फ्लोरल कढ़ाई की गई है. साथ में शिफॉन दुपट्टा कैरी कर काजल ने अपने आउटफिट को पूरा किया. इस ड्रेस का मुख्य आकर्षण है इस पर लगी दर्जनों गुलाबी एप्लिक कढ़ाई.
View this post on Instagram
ज्वैलरी की बात करें, तो उन्होंने गले में पर्ल नेकलेस को मल्टीलेयर करके स्टाइल किया, जिसके बीच में एक पेंडेंट दिया गया है. इसी के साथ उंगलियों में स्टेटमेंट रिंग्स पहनकर उन्होंने कानों में ईयरिंग्स अवॉइड किया. वहीं हेयरस्टाइल के लिए उन्होंने कर्ली बालों को एक मेसी हेयरडू का लुक दिया.
View this post on Instagram
वहीं, मेकअप की बात करें, तो उन्होंने होठों पर पिंक न्यूड शेड की लिप्स्टिक, गालों पर ब्लश, कंटूर चीकबोन्स और हाईलाइटर के साथ न्यूड आईमेकअप को चुना. काजल ने अपने लुक को सरल और साधारण रखते हुए भी स्टाइलिश रखा. तस्वीरों में उन्होंने जो सफेद लहंगा पहना है, वह आपके बेस्टफ्रेंड की समर वेडिंग के लिए परफेक्ट ऑप्शन है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)