Trendy Kajal Ideas: काजल(Kajal) किसी भी महिला के मेकअप का सबसे जरूरी पार्ट होता है. मेकअप के दौरान महिलाएं काजल को लगाना कभी नहीं भूलती. एक तरह से यह कहना गलत नहीं होगा कि काजल एक प्रमुख अंग है की तरह ही है किसी भी महिला के लिए. आपने कई बार नोटिस किया होगा कि केवल काजल लगाकर ही महिलाओं की आंखें और उनका लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आने लगता है. मानो जैसे आंखे बोल पड़ेंगी. आज हम आपको काजल के कुछ ऐसे ही हैक्स(Kajal Hacks) के बारे में बताने आए हैं. जी हां, काजल के इन हैक्स को आप अपना कर अपने लुक को बेहद ही बोल्ड(Bold Look) बना सकती हैं. आइए जानें कैसे.
 
दो रंग के काजल को कर सकती हैं कैरी
आजकल दो रंग के काजल को कैरी करने का ट्रेंड चल पड़ा है. जिसे महिलाएं बखुबी अपने बोल्ड लुक के लिए कैरी कर रही हैं. यह देखने में काफी कूल लगता है. डबल कलर के काजल लुक को आप वेस्टर्न ड्रेस पर आसानी से कैरी कर सकती हैं. आप चाहें तो इस लुक को किसी खास पार्टी या फंक्शन में भी अपना सकती हैं. यह लुक और भी खास बन जाता है अगर आप दो रंग के आई शैडो को भी टा्रई करेंगी.


ट्रेडिशनल ड्रेस के लिए बेस्ट है ब्रोड ब्लैक काजल वाला लुक
यह काजल लुक बिलकुल ही बेसिक कलर पर डिपेंड करता है. लेकिन जिस तरह से इसे लगाया जाता है उससे यह आपको काफी क्लासिक लुक देगा. आप इस तरह के काजल लुक के साथ ट्रेडिशनल ड्रेस को कैरी करें साथ ही सिल्वर ज्वेलरी और न्यूड लिप्स को कैरी करें.  


किलर कैट लुक के लिए कैरी करें इस काजल को
यह काफी ट्रेंडी लुक है. इस तरह के काजल लुक को आप वेस्टर्न और ट्रेडिशनल ड्रेस दोनों पर ही कैरी कर सकती हैं. आप चाहे तो कलरफुल काजल लाइनर जैसे लाल, ब्लू और हरे रंग का इस्तेमाल कर सकती हैं. आप हल्के हाथों से ब्रश की मदद से इस काजल को लगा सकती हैं.


ये भी पढ़ें- 


Lipstick Shade: 50 साल की उम्र में भी दिखेंगी जवां, इस तरह करें लिपस्टिक शेड का सिलेक्शन


Indian Sweets: भारत की इन फेमस मिठाइयों को चखा है आपने? ये हैं कम पहचान वाली लजीज मिठाइयां