Kajari Teej 2022: कजरी तीज के लिए कपड़े ही नहीं नाखून भी करवाएं डिजाइन, महिलाओं में होंगे आप के स्टाइल के चर्चे
Nail Art Tips: आप सुंदर लगने की कड़ी में अपने नाखून को डिजाइन (Nail Art Design) करवाएंगी तो आप की सुंदरता में यें चार चांद लगा देंगे. आप नाखूनो को तीज के लिए कैसे डिजाइन कर सकते हैं जान लीजिए.
Nail Art Tips For Teej: नेल आर्ट्स का पिछले कुछ समय में चलन बहुत बड़ा है. और हर उम्र की महिलाओं में इसका क्रेज बढ़ता चला जा रहा है. हर लड़की का मन रहता है कि उसके नाखून दूसरी लड़कियों से अच्छे लगें. त्यौहारों में तो खासकर महिलाओं में नाखून डिजाइन करवाने का शौक बढ़ता जा रहा है. तीज उनमें से एक ऐसा ही त्यौहार है. त्यौहार पर महिलाएं तैयार होती हैं ताकि वे दूसरी महिलाओं से सुंदर लगें. आप सुंदर लगने की कड़ी में अपने नाखून को डिजाइन करवाएंगी (Nail Art Design) तो आप की सुंदरता में यें चार चांद लगा देंगे.
आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको बताएंगे कि आप नाखूनो को तीज के लिए कैसे डिजाइन कर सकते हैं जिससे आपकी पर्सनालिटी भी निखरें और आप सुंदर भी लगें.
इन नेल डिजाइन्स का इस्तेमाल करकर आप अपने नाखूनों को सुंदर बना सकती हैं
- पोल्का डॉट्स डिजाइन
- बॉ नेल डिजाइन
- फ्रेंच नेल आर्ट
- फ्रेश डिजाइन
- ट्राई कलर क्लीफ डिजाइन
कैसे चुनें सही डिजाइन?
- सही डिजाइन चुनने के लिए सबसे पहले ये तय करें कि आप क्या पहनने वाली हैं. अगर ट्रेडिशनल लुक है तो ट्रेडिनशनल लुक वाला नेल आर्ट चुनें. फ्यूजन वियर के अनुसार अलग नेल आर्ट होगा.
- कपड़ों का रंग भी इसमें बहुत मायने रखेगा. आप जिस रंग के कपड़े पहन रही हैं नेल आर्ट उससे मेल खाता या फिर कॉन्ट्रास्ट कॉम्बिनेशन वाला होना चाहिए.
- ज्वैलरी का तय होना भी बहुत जरूरी है. अगर आपकी ज्वैलरी बीड्स वाली है तो नेल आर्ट भी उसके अनुसार होगा.
- ज्यादा हैवी साड़ी और ज्वैलरी हो तो नेल आर्ट को नॉर्मल रखना ही बेहतर होगा. अगर साड़ी और ज्वैलरी नॉर्मल है तो नेल्स पर हैवी वर्क करवा सकती हैं.
- उंगलियों का आकार और उसमें पहने ऑर्नामेंट्स के आधार पर ही नेल आर्ट चुनें. लंबे नाखून, चौड़े नाखून के अनुसार नेल आर्ट की डिजाइन तय करना बेहतर होगा.
- अगर मेहंदी लगवाने वाली हैं तो इसकी जानकारी भी नेल आर्टिस्ट को जरूर दें ताकि वो उसके अनुसार नेल आर्ट कर सके.
- अपने कंफर्ट को भी न भूलें. क्योंकि नेल आर्ट कराने के बाद आपको बहुत सावधानी रखनी होंगी. अपने कंफर्ट को देखते हुए ही नेल आर्ट चुनें.
ये भी पढ़ें-
राखी पर बनाएं लौकी की बर्फी, हेल्दी भी टेस्टी भी
मानसून में राजस्थान की करनी है सैर! जयपुर के इस किले से नजर आता है सनसेट का बेहद खूबसूरत नजारा