चाहे रेड कार्पेट इवेंट हो या कैजुअल आउटिंग, करीना कपूर खान का फैशन सेंस हमेशा से शानदार रहा है. उनकी हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्हें एक खूबसूरत अनारकली कुर्ता सेट में देखा गया है, जिससे एक बार फिर साबित होता है कि वह किसी भी पहनावे में आसानी से चार चांद लगा सकती हैं. अपने सोफेस्टिकेटेड और रॉयल लुक के साथ, वह अपने फैंस के लिए मेजर फैशन गोल सेट करती देखी गई हैं, जिसे देख लोग आश्चर्यचकित रह गए हैं.
बेबो की लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट पर नजर डालें, तो उन्होंने सफेद और सुनहरे रंग की एक खूबसूरत घेरदार अनारकली सूट पहनकर फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया. साथ में मैचिंग चूड़ीदार और गोल्डन और कॉपर कलर के बॉर्डर से सजे दुपट्टे के साथ, वह ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद हसीन दिख रही हैं. इस खूबसूरत सूट के साथ उन्होंने कानों में बड़े साइज की गोल्डन बालियां कैरी की और साथ में उनका फ्लॉलेस मेकअप ने उनके राजसी लुक में चार चांद लगा रहा है, इसी के साथ अनारकली सूट के साथ उनका स्लीक हेयर डू भी खूब सूट कर रहा है.
बेबो का रॉयल अनारकली अवतार
करीना के इस पोस्ट के सामने आते ही फैंस ने उनपर तारीफों की बौछार कर दी, कुछ ने तो उनकी तुलना प्रतिष्ठित किरदार मस्तानी से भी कर दी. उनकी सुंदरता और स्टाइल की प्रशंसा करने वाले कमेंट्स से उनका कमेंट सेक्शन भरने लगा, जिससे साफ हो रहा है कि आज भी लोगों के लिए बेबो ही एक परफेक्ट बॉलीवुड फैशन आइकन हैं और डिवा के हर रूप को फैंस काफी गौर से देखते हैं.
इससे पहले एक्ट्रेस अपनी कुछ वैकेशन फोटोज शेयर की थीं, जिसमें उन्होंने डेनिम आउटफिट कैरी कर लोगों को समर फैशन के लिए इंस्पायर किया था. इस दौरान वे ऑल डेनिम लुक को कैरी करती देखी गई थी, जिसमें डेनिम वाइड लेग पैंट्स और डेनिम शर्ट शामिल है. इसी के साथ उन्होंने बालों से एक कैजुअल बन बनाकर खुद को गर्मी से छुटकारा दिलाया और आंखों की सुरक्षा के लिए एक स्टाइलिश सनग्लास कैरी किया.
डीवा अच्छे से जानती हैं कि उन्हें किस मौके पर खुद को कैसे स्टाइल करना है. आप भी करीना के इस अनारकली अवतार को अपने किसी खास मौके के लिए रीक्रिएट कर सकते हैं.