एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Karwa Chauth 2022: करवा चौथ के लिए तलाश कर रही हैं सबसे खूबसूरत मंगलसूत्र के डिजाइन? देखिए लेटेस्ट कलेक्शन
Latest Mangalsutra Designs: अगर आप इस करवा चौथ के लिए ट्रेंडी और डिजाइनर मंगलसूत्र तलाश कर रही हैं तो ये खबर खास आपके के लिए है. यहां है लेटेस्ट मंगलसूत्र के डिजाइंस की पूरी लिस्ट.
Mangalsutra Designs: जिस दिन का महिलाओं को बेसब्री से इंतजार रहता है वो आने वाला है. हम बात कर रहे हैं करवाचौथ के बेहद खास दिन की. अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए महिलाएं करवाचौथ के दिन निर्जला व्रत रखती हैं और सोलह श्रृंगार कर बिल्कुल किसी दुल्हन की तरह सजती संवरती हैं. इन सोलह श्रृंगारों में सबसे ज्यादा जिस चीज की सबसे ज्यादा अहमियत होती है वो है मंगलसूत्र.
सोने और काले मोतियों से पिरोए मंगलसूत्र को सुहाग की निशानी माना जाता है. यही वजह है कि सुहागिनों के लिए उनका मंगलसूत्र बहुत मायने रखता है. मंगलसूत्र के डिजाइन हुए भी बहुत ज्यादा बदलाव आ गया है. अगर आप इस करवा चौथ के लिए ट्रेंडी और डिजाइनर मंगलसूत्र तलाश कर रही हैं तो ये खबर खास आपके के लिए है. हम आपको बताने जा रहे हैं खूबसूरत मंगलसूत्र की डिजाइन जिन्हें पहन कर आप किसी दुल्हन से कम नहीं लगेंगी.
मंगलसूत्र के इन खूबसूरत ट्रेंडी डिजाइंस को करें ट्राई
1. हैवी लुक गोल्ड मंगलसूत्र
अगर आप बिल्कुल ट्रेडिशनल मंगलसूत्र पहनना चाहती हैं तो यह डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है. सोने की लड़ियों में काले रंग की मोतियों से पिरोया हुआ मंगलसूत्र सबसे ज्यादा खूबसूरत लगता है. यह मंगलसूत्र देखने में बहुत हैवी लुक देता है. खाती है किस मंगलसूत्र की कारीगरी बहुत ही भारी और बेहद खूबसूरत होती है.
2.रेड स्टोन मंगलसूत्र
अगर आप गोल्ड के मंगलसूत्र में सिंपल और एलिगेंट डिजाइन अपने लिए तलाश कर रही हैं तो रेड स्टोन मंगलसूत्र ले सकती हैं. ब्लैक और गोल्ड मोतियों में पिरोया ये खूबसूरत रेड स्टोन गोल्ड मंगलसूत्र आपको बेहद पसंद आएगा. ये देखने में जितना डिफरेंट है उतना ही खूबसूरत भी है.
3. गोल्ड ऐथनिक डिजाइन मंगलसूत्र
मंगल का मतलब रक्षा सूत्र का मतलब रक्षा कवच. ये पतियों का रक्षाकवच है, इसलिए महिलाओं के लिए उनका मंगलसूत्र बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है. करवा चौथ मंगलसूत्र में शानदार लुक पाना चाहती है तो अपनी साड़ी लहंगे के साथ एथनिक वियर को मैच करता हुआ मंगलसूत्र पहन सकती हैं. 22 कैरेट गोल्ड में तैयार किए गए इस मंगलसूत्र में शिल्प कौशल का बेहतरीन काम किया हुआ होता है.
4. मिल्क्रेन डिजाइन मंगलसूत्र
सिंपल सा डायमंड पेंडेंट आपके मंगलसूत्र की डिजाइन पर चार चांद लगा सकता है. गोल आकार के डायमंड में छोटी छोटी मोतियों को पिरो कर इस डिजाइन को तैयार किया जाता है. बेहद खूबसूरत मिल्क्रेन फ्रेम डिजाइन में बनाया गया ये मंगलसूत्र आपको एलिगेंट और ब्यूटीफुल लुक देगा.
5.ट्रिपल हार्ट पेंडेंट मंगलसूत्र
अगर आप बेहद सबसे डिफरेंट मंगलसूत्र का डिजाइन ढूंढ़ रही हैं तो एक नजर ट्रिपल हार्ट पेंडेंट मंगलसूत्र की डिजाइन पर जरूर डालिए. यकीन मानिए ये मंगलसूत्र दिखने में जितना ब्यूटीफुल लग रहा है उससे कहीं ज्यादा पहनने में खूबसूरत दिखेगा और आपको क्लासी और रॉयल लुक देगा.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
क्रिकेट
बॉलीवुड
चुनाव 2024
बिजनेस
Advertisement