Karwa Chauth Looks: करवा चौथ को लेकर सुहागिन महिलाएं सुपर एक्साइटिड होती हैं, इस दिन 16 श्रृंगार करके खूबसूरत कपड़े पहने जाते हैं और पत्नी अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत करती हैं. ऐसे में कई महिलाएं तो नई साड़ी, लहंगा या सूट खरीदती है, लेकिन कुछ महिलाएं ऐसी होती है जो अपनी शादी के जोड़े में ही करवा चौथ का व्रत रखती हैं. ऐसे में अगर आप भी करवा चौथ के मौके पर अपना शादी का जोड़ा पहनना चाहती है और इसे ऐसा ट्विस्ट देना चाहती है कि यह ब्रांड न्यू लगे, तो हम आपको बताते हैं कुछ टिप्स जिससे आप अपने ब्राइडल लहंगे को एकदम ब्रांड न्यू बना सकती हैं.

 

डिफरेंट ब्लाउज करें ट्राई

शादी के लहंगे पर आप पुराना ब्लाउज पहनने की जगह कोई इंटरेस्टिंग ब्लाउज रीक्रिएट कर सकती हैं. इसमें लहंगे के ऊपर सैटिन का शर्ट स्टाइल ब्लाउज या बंद गले का वेलवेट का फुल स्लीव्स का ब्लाउज बहुत ही स्टाइलिश लुक आपको दे सकता है.

 

साड़ी स्टाइल लहंगा करें ट्राई

अगर करवा चौथ के मौके पर आप अपना ब्राइडल लहंगा पहन रही हैं, तो इसे साड़ी स्टाइल में ड्रेप करें. वेडिंग लहंगे के दुपट्टे की प्लीट्स बनाकर एक एक्स्ट्रा दुपट्टा पल्लू की तरह कंधे पर लें और एक नया डिजाइन रीक्रिएट करें.

 

लाइट दुपट्टा कैरी करें

ब्राइडल लहंगे के दुपट्टे बहुत हैवी होते हैं, जिन्हें बाद में कैरी करना बहुत मुश्किल हो जाता है. ऐसे में आप अपने ब्राइडल लहंगे के दुपट्टे को चेंज कर सकते है और इसकी जगह आप टिश्यू, नेट या शिफॉन का लाइट वेट दुपट्टा अपने लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं.

 

बेल्ट लगाकर दें यूनिक स्टाइल

अपने ब्राइडल लहंगे को यूनिक स्टाइल देने के लिए आप इसके ऊपर एक स्टाइलिश सा बेल्ट लगा सकती हैं. आजकल इंडियन ड्रेस पर बेल्ट लगाने का चलन बहुत ज्यादा इन में है. ऐसे में आप भी किसी फैब्रिक का या गोल्डन मेटल का बेल्ट ब्राइडल लहंगे के ऊपर लगाकर डिफरेंट स्टाइल कर सकती हैं.

 

यह भी पढ़ें