Karwa Chauth: पति-पत्नी का रिश्ता ऐसा होता है, जिसमें बहुत ही सावधानी और समझदारी के साथ चलना पड़ता है. आपको इस बात का ख्याल रखना होता है कि आपकी एक छोटी सी भी गलती से पार्टनर का दिल न दुख जाए और अगर ऐसा हो भी जाए तो फिर उन्हें मनाने का हुनर भी आपको आना चाहिए. करवाचौथ के दिन भी पतियों को इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि किसी भी बात से पत्नी नाराज ना हो. करवा चौथ हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष में पड़ता है. इस साल करवा चौथ 13 अक्टूबर 2022 दिन गुरुवार को मनाया जाएगा.

 

माना जाता है कि इस व्रत के प्रभाव से सुहागन स्त्रियों को अखंड सौभाग्य का वरदान प्राप्त होता है. पत्नियां इस दिन अपनी पति के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. यह पत्नियों का अपने पति के लिए सच्चा प्रेम ही है कि वह इतने मुश्किल व्रत को भी बड़ी ही गर्मजोशी के साथ निभाती हैं. ऐसे में पति के भी कुछ फर्ज होते हैं. उन्हें भी इस दिन अपनी पत्नियों का खास ख्याल रखना चाहिए और कुछ जरूरी बातों का भी. जानें क्या है वो जरूरी बातें...

 

ना करें खाने के बारे में बात

करवा चौथ के दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर दिन भर काम में लगी रहती हैं. वह घर के काम से लेकर रात को पूजा की तैयारियों के लिए भी लगातार भागदौड़ करती हैं. दिन भर के व्रत के बाद रात को चंद्रमा को अर्घ देने के बाद व्रत का पारण किया जाता है. ऐसे में पति को अपनी पत्नी के सामने खाने-पीने के बारे में बातें नहीं करना चाहिए. ऐसे में उन्हें ऐसा महसूस होगा कि आपको उनके व्रत की और उनकी कोई वैल्यू नहीं है. 

 

इस खास दिन अपनी पत्नी को दें समय 

करवा चौथ के दिन कोशिश करें कि ऑफिस ना जाकर आप घर से काम करें. अगर ऑफिस ना जाकर आप अपनी वाइफ के साथ पूरा दिन समय बिताएंगे और ज्यादा ना सही उनकी थोड़ी ही मदद करेंगे तो वह काफी ज्यादा खुश हो जाएंगी. 

 

ऐसा तो बिल्कुल भी ना कहें 

आमतौर पर यह देखा जाता है कि व्रत के दिन जब महिलाएं परेशान होती हैं तो पति उन्हें फास्टिंग के फायदे गिनाने लगते हैं. खास तौर पर उनके बढ़ते वजन को लेकर कुछ ऐसी बातें कह देते हैं जो उन्हें बुरी लग सकती हैं. इससे आपकी पत्नी आपसे नाराज हो सकती हैं. 

 

घर आने में देरी ना हो जाए 

अगर करवा चौथ के दिन आपको ऑफिस जाना जरूरी है तो इस बात का ध्यान रखें कि घर पर समय से आ जाएं, क्योंकि पत्नी पूरे दिन केवल आपके लिए भूखी प्यासी रहती हैं. ऐसे में देरी से ना आएं और पत्नी को इंतजार ना करवाएं.

 

थोड़ी सी तारीफ से मिलेगी ज्यादा खुशी

करवा चौथ के लिए महिलाएं काफी पहले से तैयारियां करती हैं और इस दिन वह बहुत ही अरमानों से तैयार होती हैं. ऐसे में आप उनकी तारीफ जरूर करें और प्यार भरी नजरों से उन्हें देखें. आपकी तारीफ के कुछ शब्द उन्हें दिल की गहराइयों तक खुशी देंगे और इससे उन्हें फ्रेशनेस भी मिलेगी. 

 

पत्नी को दें गिफ्ट 

करवा चौथ के दिन पत्नी को उपहार के तौर पर कुछ ना कुछ जरूर दें. यह उपहार उनके लिए आपका प्यार होता है. इससे आपकी पत्नी को खुशी मिलेगी. अगर काफी समय से वह किसी चीज को खरीदना चाह रही हैं तो आपके पास अपनी वाइफ को खुश करने के लिए यह अच्छा मौका हो सकता है, उनकी मनपसंद चीज दिलाकर खुश करने का.

 

ये भी पढ़ें