हर कोई अपने बालों को खूबसूरत, लंबा और घना बनाना चाहता है. ऐसे में खासकर लड़कियां बालों की केयर करने के लिए कई तरह के ट्रीटमेंट की सहायता लेती है. इन्हीं ट्रीटमेंट में से एक है, केराटिन ट्रीटमेंट. बता दें कि केराटिन हेयर ट्रीटमेंट एक पॉपुलर हेयर ट्रीटमेंट है, जो बालों को सीधा चमकदार और मुलायम बनाने में मदद करता है. यह ट्रीटमेंट बालों में केराटिन नामक प्रोटीन को भरने का काम करता है, जिसकी मदद से बालों को नेचुरल चमक और मजबूती मिलती है.
केराटिन हेयर ट्रीटमेंट के फायदे
केराटिन हेयर ट्रीटमेंट के कई फायदे होते हैं. यह ट्रीटमेंट घुंघराले और बेजान बालों को सीधा करने में और चमकदार बनाने में मदद करता है. यही नहीं केराटिन ट्रीटमेंट की मदद से आप बालों को मुलायम और मजबूत बना सकते हैं. यह बालों को लचीलापन प्रदान करता है और टूटने से रोकता है.
केराटिन ट्रीटमेंट बालों में फ्रिज को कम करने और उसमें जान डालने का काम करता है. इसकी मदद से रंगीन बालों को लंबे समय तक टिकाने में मदद मिलती है. जिन लोगों के बाल बेजान, रूखे और चिपचिपे होते हैं, उन लोगों के लिए केराटिन हेयर ट्रीटमेंट काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. यह बालों को नया जीवन प्रदान करता है और उन्हें मजबूत बनाता है.
केराटिन हेयर ट्रीटमेंट के नुकसान
केराटिन हेयर ट्रीटमेंट के कुछ नुकसान भी हो सकते हैं, सबसे पहले अगर गर्भवती महिला केराटिन हेयर ट्रीटमेंट करवाती है, तो उनके बाल झड़ने की संभावना रहती है. ऐसे में गर्भवती महिला अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हर किसी का शरीर त्वचा और बाल अलग-अलग होता है, ऐसे में इस ट्रीटमेंट में कुछ रसायन होते हैं, जिससे कुछ लोगों को एलर्जी हो सकती है. एलर्जी होने पर लोगों के बाल टूटने लगते हैं या झड़ने लगते हैं. यह बालों को इतना स्ट्रेट कर देता है, कि बालों से वॉल्यूम गायब हो जाती है.
इन बातों का रखें ध्यान
इस ट्रीटमेंट को करने के बाद आप अपने बाल नहीं धो सकते हैं. यही नहीं इस ट्रीटमेंट के बाद बाल ऑयली और ग्रीसी होने लगते हैं. सैलून में केराटिन हेयर ट्रीटमेंट थोड़ा महंगा हो सकता है. केराटिन हेयर ट्रीटमेंट करने से पहले आप विचार करें या किसी स्पेशलिस्ट की राय जरुर लें. केराटिन ट्रीटमेंट के बाद अपने बालों का ध्यान जरूर रखें. अगर इससे आपको कुछ नुकसान होता है, तो तुरंत डॉक्टर की सलाह ले.