केसर फेस पैक से मिलेगी उर्वशी रौतेला जैसी खिली-खिली त्वचा...इन तरीकों से बनाए फेस पैक
Kesar Home Made Face Pack: केसर स्किन के लिए बेहद फायदेमंद जाना जाता है, बेदाग निखार के लिए आप केसर से कई तरह कs फेस पैक तैयार कर सकती हैं..
Kesar Home Made Face Pack: केसर अपने सौंदर्य लाभों के लिए जाना जाता है.यह एक जादुई सौंदर्य सामग्री है जिससे आप चमकदार त्वचा पा सकती हैं. अक्सर हम ग्लोइंग त्वचा के लिए केसर वाला फेस क्रीम या फेस वाश चुनते हैं.लेकिन मार्केट में मिलने वाले ये प्रोडक्ट में और भी कई तरह के केमिकल होते हैं जिससे हमें पूरा लाभ नहीं मिलता है, ऐसे में आज हम आपको घर में ही केसर से फेस पैक बनाने का तरीका बता रहे हैं,इस पैक से आपके चेहरे की निखार बढ़ जाएगी..
ग्लोइंग त्वचा के लिए केसर का फेस पैक
चना दाल और केसर फेस पैक- स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए एक कप दूध में एक चम्मच चना दाल और दो से तीन धागे केसर के मिलाकर रात भर छोड़ दें, फिर अगली सुबह इसे पीसकर चेहरे पर लगाएं. इससे चेहरे पर नेचुरल ग्लो आएगा.
केसर औऱ दूध फेस पैक-थकी हुई स्किन को रिफ्रेश करने के लिए दो चम्मच दूध में दो केसर के धागे डालकर छोड़ दें जब इसका कलर छोड़ दे तो कॉटन की मदद से चेहरे और गर्दन पर लगाएं 10 मिनट के बाद चेहरा साफ कर लें इससे आपके चेहरे में जान आ जाएगा.
शहद और केसर फेस पैक- चेहरे की ड्राइनेस कम करने के लिए एक चम्मच शहद में दो केसर के धागे मिलाएं और इसे पूरे चेहरे पर लगाएं.10 मिनट बाद सादा पानी से धो लें, इससे चेहरा हाइड्रेट हो जाएगा और मुलायम भी हो जाएगा.
चंदन केसर फेस पैक-चंदन केसर पैक भी चेहरे पर लगाने से चेहरे का अनइवन टोन ठीक हो जाता है. इसके लिए एक चम्मच चंदन पाउडर केसर के दो से तीन धागे, कच्चा दूध दो से तीन चम्मच.. इन सभी सामग्रियों को मिला लें और फिर चेहरे पर अप्लाई करें. जब ये पैक सूख जाए तो ठंडे पानी से चेहरा धो लें. इस पैक को लगाने से स्किन ग्लोइंग और साफ बनती है.
केसर और बादाम फेस पैक-केसर और बादाम का फेस पैक चेहरे के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसके लिए केसर को दूध में 15 मिनट के लिए भिगोकर रख दें. इसके बाद बादाम को मिक्सी में पीस लें, अब इस पीसे बादाम को केसर वाले दूध में मिक्स कर लें. इसमें हल्दी मिलाएं अब सभी सामग्री को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें.इस पेस्ट को 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें. अब इसे गुनगुने पानी से चेहरा वॉश कर लें. ये पैक चेहरे की रंगत को निखारने में मदद करेगा.
ये भी पढ़ें: गीले बालों में कभी नहीं करनी चाहिए कंघी, होते हैं ये नुकसान, जानें कंघी करने का सही तरीका क्या है?