Kajal Side Effects: काजल आंखों की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देता है. इसे लगाने से आंखें ज्यादा बड़ी और खूबसूरत लगती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्यादा काजल लगाना आंखों के लिए नुकसानदायक भी साबित हो सकता है. पहले जमाने में लोग काजल घर में ही बनाते थें. लेकिन, आजकल के मार्केट के खरीदे गए केमिकल युक्त काजल आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है. इससे आंखों में एलर्जी और ड्राइनेस हो सकती है. आज हम आपको डेली काजल लगाने के नुकसान के बारे में बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में...


केमिकल युक्त काजल लगाने के यह है नुकसान
आपको बता दें कि मार्केट में मिलने वाले काजल में भारी मात्रा में पारा लेड और पैराबेन जैसे तत्व पाए जाते है. यह आंखों में सूखापन, जलन और कंजक्टिवाइटिस (Conjunctivitis) जैसी प्रॉब्लम का कारण बन सकती है. यह आंखों में कॉर्नियल अल्सर का कारण भी बन सकती है. कुछ लोगों में आंखों के अंदर फोड़े होने की समस्या भी देखी गई है. अगर आपको काजल लगाना पसंद है तो इसे घर पर आसानी से बना सकते हैं. इसे बनाने के लिए आप एक प्लेट ले, एक बड़ा चम्मच, घी, मिट्टी और बाती लें.


घर पर केमिकल फ्री काजल बनाने का तरीका
-घर पर काजल बनाने के लिए सबसे पहले घी का दीया जला लें.
-फिर एक कटोरी चम्मच में थोड़ा घी लगाकर इसे दीप के ऊपर रख दें.
-चम्मच को आप दिया पर तब तक रखें जब तक कि उसकी सारी कालिख चम्मच पर लग ना जाएं.
-फिर इस कालिख को एक बॉक्स पर रख दें.
-इसमें कुछ बूंदे नारियल तेल मिला दें और इसे अच्छे से मिक्स कर दें.
-आपका घर पर केमिकल फ्री काजल तैयार है.
-इसे आप जब चाहे तब यूज कर सकते हैं.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें-


Karwa Chauth Makeup Tips: करवा चौथ पर इस तरह लगाएं Eyeliner, आखें दिखेंगी खूबसूरत


Kitchen Hacks: स्नैक में बनाना हो कुछ टेस्टी तो ट्राई करें Khoya Paneer Seekh Kebab