Papaya Facial At Home: अगर आप भी महीने में दो बार फेशियल के लिए पार्लर जाती हैं तो ये खबर आपके लिए है. आज हम आपको घर में नेचुरल तरीके से फेशियल करने के बारे में बताएंगे. इससे चेहरे पर ना तो कोई हानिकारक प्रभाव पड़ेगा और ना ही आपके ज्यादा पैसे खर्च होंगे और ग्लो तो ऐसे आएगा कि लोग आपसे बार-बार खूबसूरती का राज पूछेंगे.आज हम आपको पपीते से फेशियल करने का तरीका बता रहे हैं.पपीता बेटा में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है. इसमें पपैन नाम का तत्व मौजूद होता है, जो दाग धब्बे को मिटाने के लिए फायदेमंद माना जाता है. इससे त्वचा को पोषण मिलता है.पपीता से फेशियल करने से आपके मुहांसे, झुर्रियां, दाग धब्बे से छुटकारा मिलेगा. आपकी ड्राई और डल स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनेगी.
क्लींजिंग-फेशियल करने का सबसे पहला स्टेप होता है क्लींजिंग, इसे चेहरे पर जमी धूल-मिट्टी हट जाती है. एक्सट्रा ऑयल बाहर आ जाता है. इसके लिए आप एक चम्मच पपीते का गूदा ले लीजिए, इसमें दो चम्मच दूध डालकर अच्छे से मिक्स कर लें. अब इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और 2 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें. इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो ले.
स्क्रबिंग-फेशियल का दूसरा और सबसे अहम हिस्सा होता है स्क्रबिंग. इससे चेहरे की डीप क्लीनिंग होती है, जो भी गंदगी होती है वो स्क्रबिंग के दौरान बाहर आ जाती है. इसके लिए एक चम्मच पपीते का गूदा लेंगे, इसमें चावल का आटा और एक चम्मच शहद मिलाएंगे. इसे अच्छी तरह से मिक्स करेंगे और फिर चेहरे पर लगाएंगे. 2 से 3 मिनट तक स्क्रब करें और फिर 10 मिनट के बाद पानी से धो लें.
मसाज-अब बारी आती है मसाज की... इसके लिए आपको एक कटोरी में दो चम्मच मैश किया हुआ पपीता लेना है. इसमें एक चम्मच एलोवेरा और एक चम्मच शहद मिलाना है. इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदे मिलाइए और पेस्ट तैयार कर लीजिए. अब इसे अपने चेहरे पर लगाकर 5 से 10 मिनट तक सरकुलेशन मोशन में मसाज कीजिए. इससे ब्लड सरकुलेशन बेहतर होगा और त्वचा मुलायम बनेगी.
फेस पैक-फेशियल का सबसे आखरी और अहम स्टेप फेस पैक लगाना होता है. इसके लिए आप एक कटोरी में दो चम्मच पपीते का गूदा ले लीजिए. इसमें एक चम्मच नींबू का रस एक चम्मच शहद मिला लीजिए और इस पैक को पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20 से 25 मिनट के लिए छोड़ दीजिए.जब पैक थोड़ा सूख जाए तो ठंडे पानी से चेहरे से साफ कर लें.