बदलते वक्त के साथ लोगों का फैशन सेंस भी बदल चुका है. आज एक ही तरह के कपड़े को पुरुष और महिलाएं दोनों पहन रहे हैं. फिर चाहे ये टीशर्ट हो, जूता या कोट. आप सभी ने बिजनेस मीटिंग और बड़ी-बड़ी पार्टियों में लोगों को कोर्ट और ब्लेजर पहने हुए जरूर देखा होगा. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि कोर्ट और ब्लेजर के बीच क्या अंतर है? शायद ऐसे बेहद कम लोग जिन्हें इन दोनों के बीच का अंतर पता होगा. आइए जानते हैं इन में क्या अंतर है.
दोनों के बीच के अंतर को समझने के लिए सबसे पहले जानिए कि कोर्ट और ब्लेजर क्या है
कोट
कोर्ट पुरुषों का जैकेट है जो सूट के ऊपर पहना जाता है. सूट से यहां मतलब पेंट से है. आमतौर पर कोर्ट के कई डिजाइन होते हैं जैसे ट्रेंचकोट, डबल फेस ओवरकोट और पैडेड क्विल्टेड कोट. लोग कोट को विभिन्न उद्देश्यों के लिए उपयोग करते हैं.
ब्लेजर
ब्लेजर भी काफी हद तक दिखने में एक कोट की तरह ही होता है लेकिन, ये एक सूट का हिस्सा नहीं होता. इसे अलग से खरीदना होता है और आप फॉर्मल ओर इनफॉर्मल दोनों प्रकार के पेंट के ऊपर इसे डाल सकते हैं. ब्लेजर एक कोर्ट से इसलिए अलग है क्योंकि इसमें अधिक कैजुअल कट होते हैं. ब्लेजर में नौसैनिक शैली के बटन होते हैं और इन्हें ठोस रंग के कपड़ों से बनाया जाता है.
ब्लेजर आमतौर पर दो तरह के होते हैं. एक सिंगल-ब्रेस्ट जिसमें 2 बटन होते हैं जबकि, दूसरा 6 बटन वाला डबल ब्रेस्ट कहलाता है.
दोनों में क्या समानता है
-ब्लेजर और कोर्ट दोनों ही आदमियों के लिए डिजाइन किए जाते हैं
-दिखने में ब्लेजर और कोर्ट एक जैसे ही लगते हैं
क्या है अंतर
-कोट को सूट के ऊपर पहना जाता है जबकि, ब्लेजर को आप जींस के ऊपर भी डाल सकते हैं.
-ब्लेजर की अपेक्षा कोर्ट ज्यादा फॉर्मल होता है और इसे बिजनेस मीटिंग और ऑफिशल कामकाज के लिए पहना जाता है. जबकि, ब्लेजर को लोग पार्टी या अन्य छोटी-मोटी गैदरिंग्स में पहनना पसंद करते हैं.
-कोट अधिकतर गहरे रंग के होते हैं जबकि, ब्लेजर गहरे और हल्के दोनों रंग के होते हैं
-डिजाइन की बात करें तो ब्लेजर में कैजुअल कट देखने को मिलते हैं जबकि कोर्ट में अनस्ट्रक्चर्ड कट होते हैं.
-ब्लेजर मुख्य तौर पर दो तरह के होते हैं सिंगल ब्रेस्ट जो कि 2 बटन के साथ आते हैं जबकि, डबल ब्रेस्ट में 6 बटन होते हैं. वही, कोर्ट अलग-अलग तरह के होते हैं जिसमें ट्रेंचकोट, डबल फेस ओवरकोट आदि.
-सिलाई के रूप से देखें तो ब्लेजर को प्राकृतिक कंधों के साथ बिना कैनवास के सिलवाया जाता हैं जबकि, कोर्ट को सूट शोल्डर के साथ सिलवाया जाता है
-ब्लेजर कोट की अपेक्षा ज्यादा गर्माहट शरीर को प्रदान करते हैं. ब्लेजर को लोग ठंड में ज्यादा पहनते हैं जबकि, कोट गर्मियों के मौसम में भी मीटिंग्स में पहना जाता है.
यह भी पढ़े: