महंगे काजल पर पैसे खर्च करने से अच्छा है आप घर पर ही बनाएं हर्बल काजल...ये है तरीका
खुद के लिए या अपने बच्चे के लिए बाहर से काजल खरीदने पर पैसा वेस्ट करने से अच्छा है कि आप घर में ही शुद्ध सामग्री से काजल बनाएं. इससे कई फायदे भी होते हैं...आइए जानते है काजल बनाने का तरीका.
Home Made Kajal: बिना काजल लगाए महिलाओं का श्रृंगार पूरा नहीं होता है, चाहे वो कोई नार्मल पार्टी हो या फिर शादी में जाना हो. इसके बिना मेकअप अधूरा सा लगता है. चाहे कोई भी ब्यूटी प्रोडक्ट लगा लो और काजल ना लगाओ तो आंखें सूनी-सूनी लगती है. ये एक ऐसा ब्यूटी प्रोडक्ट है जिसको लगाने का चलन आज से नहीं है बल्कि यह तो ना जाने कितनी पीढ़ियों से चला आ रहा है. यहां तक कि हमारे देश में छोटे बच्चे को भी काजल लगाया जाता है. लोग कहते हैं काजल लगाने से नजर नहीं लगती. यह माना जाता है कि इससे आंखें बड़ी होती है, तो ऐसे में खुद के लिए या अपने बच्चे के लिए बाहर से काजल खरीदने पर पैसा वेस्ट करने से अच्छा है कि आप घर में ही शुद्ध सामग्री से काजल बनाएं. इससे कई फायदे भी होते हैं...आइए जानते हैं किन किन चीजों से काजल बनाया जा सकता है.
बादाम से काजल बनाने की विधि
- सबसे पहले एक दिया लें और उसमें घी डालें
- अब इस दिए में बाती लगाकर उसे जला दें.
- अब एक खाने वाले कांटे में बादाम लगाएं और उसे जलती हुई बाती पर रख दें
- बादाम के ऊपर एक चम्मच लगाएं जिससे कि बादाम ढक जाए
- बाती की आंच से बादाम को जलाएं, जैसे जैसे बादाम जलेगा वैसे वैसे चम्मच पर काजल बनने लगेगा.
- ऐसे ही करके 1-1 बादाम से काजल बनाकर एक डिब्बे में स्टोर कर ले
- इसे बच्चे ही नहीं बड़े भी लगा सकते हैं.
बादाम के काजल लगाने के फायदे
बादाम से बने काजल को लगाने से पलकों की ग्रोथ बढ़ती है. आंखों की रोशनी भी तेज होती है, ये काजल लगाने से बच्चों की आंखों को ठंडक मिलती है,
एलोवेरा से काजल बनाने का तरीका
एलोवेरा जेल से भी आप काजल बना सकते हैं. इसके लिए आप दीपक को कैस्टर ऑयल से जलाएं. अब इसपर एक प्लेट रखें, उस पर एलोवेरा जेल फैला लें, जब एलोवेरा जेल अच्छे से जल जाए तब प्लेट को हटाएं और चाकू से एक डिब्बी में उसकी कालिख को इकट्ठा कर लें, लीजिए हो गया आपका एलोवेरा वाला काजल तैयार.
आजवाइन का काजल बनाने का तरीका
अजवाइन का काजल बनाने के लिए दीपक की रूई में अजवाइन के कुछ टुकड़ों को मिलाएं और बाती तैयार करें. अब उसमें सरसों का तेल डालें और दीपक जलाएं.अब जले हुए दीपक के ऊपर एक प्लेट रखें और उसे पूरी रात जलने दें. अगले दिन जो कालिख इकट्ठा हुई है उसे डिब्बे में भर लें.
सरसों से काजल बनाने का तरीका
सरसों के तेल का काजल बनाने के लिए मिट्टी के दीपक में सरसों के तेल भरें और दीपक की लौ जलाएं, उसके ऊपर एक प्लेट रख दें. दिए को पूरी रात जलने दें. अगले दिन प्लेट्स से कालिख को डिब्बे में भर लें, ये लीजिए आप का काजल बन कर तैयार हो गया.
कपूर से काजल कैसे बनाएं
कपूर से काजल बनाने के लिए एक बड़े दिए में कपूर को जलाएं और उसके ऊपर एक प्लेट रख दें, अब कुछ समय के बाद दिए के आसपास और प्लेट पर कालिख इकट्ठा हो जाएगी, उस कालिख को आप डिब्बे में भरकर रख लें.
घी के काजल कैसे बनाएं
घी के काजल बनाने के लिए आप मिट्टी के दीए में घी डालिए. उसमें बाती डालकर उसे जलाइएं. अब ग्लास रखें और उसके ऊपर घी लगी थाली रख दें. इसके नीचे दिया सरका दें. कुछ घंटे बाद जब दिया बुझ जाए तो थाली को उठाएं. इस पर आपको जो काला तत्व नजर आएगा वही काजल है. इसे चम्मच से निकाल ले और कटोरी में या किसी डब्बे में भर लें.