Kozic Acid For Skin: बेदाग और सुंदर त्वचा हर किसी को चाहिए होता है, खासकर महिलाओं में इसकी चाहत खूब होती है, जाहिर सी बात है सुंदर दिखने के लिए सुंदर त्वचा भी होनी चाहिए. ऐसे में हम सभी लोग खूबसूरती बनाए रखने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन प्रोडक्ट में कौन ऐसा तत्व है जो आपकी त्वचा को चमकदार बनाता है? दरअसल इन प्रोडक्ट्स में कोजिक एसिड होता है जो आपकी त्वचा को रोगों से दूर रखने में मदद करता है यह एक ऐसा केमिकल है जो फर्मेंटेड राइस से बनता है इसमें एंटीमाइक्रोबॉयल गुण होते हैं जो आपकी त्वचा को चमकदार बनाने का काम करते हैं .इससे त्वचा संबंधी समस्याएं जैसे हाइपरपिगमेंटेशन और स्किन टेक्सचर में सुधार करने में मदद मिलती है.


डर्मेटोलॉजिस्ट के मुताबिक कोजिक एसिड एक तरह का एजेंट होता है जो अलग-अलग तरह की फंगी से बनता है. इसे उबले हुए चावल से एस्पेरगिलस ओरेजा नामक एक्सट्रैक्ट से निकाला जाता है. ये स्किनकेयर प्रोडक्ट में स्किन व्हाइटनिंग और ब्राइटनिंग एजेंट के रूप में इस्तेमाल किया जाता है.


कैसे काम करता है कोजिक एसिड
बाजार में मिलने वाले जितने भी ब्राइटनिंग क्रीम होते हैं उनमें यह एक मुख्य इंग्रेडिएंट्स के रूप में होता है, स्किन के लिए एकदम सही है. कोजिक एसिड मेलेनिन ग्रोथ को रोककर स्किन को चमकदार बनाता है. इसमें मेलानिन पिगमेंट होता है, जो स्किन आंखों को कलर करता है,मेलानिन स्किन पर मौजूद काले धब्बे और स्किन टोन को हल्का करने में भी मदद करता है.


कोजीक एसिड के फायदे?



  • अक्सर ज्यादा धूप में रहने से हाइपरपिगमेंटेशन हो जाता है और झाइयां नजर आने लगती है, ऐसे में कोजिक एसिड लगाने से त्वचा के धब्बे हल्के हो जाते हैं. यह स्किन को बिना नुकसान पहुंचाए हाइपरपिगमेंटेशन को दूर करता है.

  • ये झुर्रियों और उम्र बढ़ने के लक्षणों को भी कम करने में सहायक होता है. कोजिक एसिड टायरोसिनेज  प्रोसेस को रोकता है जो उम्र बढ़ने के लिए जिम्मेदार होता है.

  • कोजिक एसिड में एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टी पाई जाती है जो बैक्टीरिया को रोकने में प्रभावी रूप से काम करती है.


इन बातों का ध्यान में रख कर कोसिक एसिड इस्तेमाल करें



  • फटी हुई त्वचा पर कोजिक एसिड का प्रयोग करना नुकसानदायक हो सकता है.

  • कोजिक एसिड उन लोगों के लिए मददगार है, जिनके स्किन पर धब्बे हाइपरपिगमेंटेशन निशान और काले धब्बे है.

  • स्किन एलर्जी वाले लोगों को डॉक्टर से बिना सलाह लिए इसका इस्तेमाल नही करना चाहिए.


ये भी पढ़ें: Cocktail Party Look: कॉकटेल पार्टी में एकदम परफेक्ट लगेगा सिल्वर बैकलेस गाउन, एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का लुक कर सकती हैं कॉपी