बढ़ते तापमान के साथ गर्मियों ने दस्तक दे दी है। चिलचिलाती गर्मी में अक्‍सर लोग बाहर निकलने से बचते हैं। लेकिन ऑफ़िस मीटिंग्स, ग्रोसरी शॉपिंग, दोस्तों से मिलना, ऐसे तमाम मौक़े होते हैं जब लोगों को बाहर निकलना ही पड़ता है। ऐसे में लड़कियों के लिए सबसे बड़ी समस्‍या है हल्का सा भी पसीना आने पर पूरा मेकअप ख़राब हो जाना। 


लड़कियों की इस प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए कई ब्यूटी ब्रांड्स ने मैट बेस्‍ड प्रोडक्‍ट बाज़ार में उतारे हैं जो आपके चेहरे के ऑयल और पसीने को सोख लेते हैं। इससे आपका मेकअप भी नहीं ख़राब होता है और चेहरा साफ़, फ़्रेश और चमकदार लगता है। इसी कड़ी में एक और नया एडिशन है- मैटिफाइंग लिक्विड लिपस्टिक, जिसे लड़कियों के बीच काफ़ी पॉप्युलर मेकअप ब्रांड कलर्स क्वीन ने आज ही मार्केट में लॉन्च किया है। मेकअप आर्टिस्ट्स की माने तो मेकअप के शौक़ीनों के लिए यह प्रोडक्ट आने वाले समय में एक गेम-चेंजर साबित हो सकता है। आंकड़ों की माने इस समय लड़कियों के बीच लिक्विड लिपस्टिक बड़ी तेज़ी से पॉप्युलर हो रही है और यह सबसे ज्यादा यूज होने वाले ब्यूटी प्रॉडक्ट्स में से एक बन गई है। इस ट्रेंड को लाने का एक बहुत बड़ा क्रेडिट मिनिमलिस्ट मेकअप लुक्स की क्वीन बॉलीवुड ऐक्ट्रेस जान्हवी कपूर और आलिया भट्ट को भी जाता है।


फ़ैशन और लाइफस्टाइल एक्सपर्ट- कुंज यादव, जो एक बिज़नेस लीडर और वर्किंग मदर भी हैं बताती हैं कि, “यह लिपस्टिक काफ़ी हल्की होती है जो होंठों पर बहुत ही स्मूथ तरीक़े से फिसलती है और उन्हें वेल्वेटी मैट फिनिश देती है। चूंकि इसका कलर काफी इन्टेस होता है इसलिए इसके एक कोट में आपके लिप्स को सफ़ीशिएँट कलर मिल जाता है। जो कि सटल और बेहद खूबसूरत नज़र आता है। बाक़ी लिपस्टिक की तुलना में ये ज्यादा लम्बे समय तक टिकती भी है। यह टेंशन फ़्री न्यू प्रोडक्ट उन लड़कियों या महिलाओं की ज़रूरत को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है जो सुंदर और प्रेज़ेन्टेबल तो दिखना चाहती हैं, मगर बार-बार लिपस्टिक लगाने में अपने टाइम और एनर्जी वेस्ट नहीं करना चाहती है। जैसे कॉलेज जानी वाली लड़कियाँ या फिर ऑफ़िस जाने वाली महिलाएं।” 




कलर्स क्वीन  मैटिफाइंग लिक्विड (mattifying lipstick) लिपस्टिक बीस से भी ज़्यादा शेड्स में उपलब्ध है जो मॉडर्न इंडियन वुमन की च्वाइस को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। आप अपने टेस्ट और मौक़े के हिसाब से अलग-अलग शेड चुन सकते हैं। मैटिफाइंग लिक्विड लिपस्टिक को बाज़ार में लॉन्च करने से पहले उसका एक्सटेंसिव यूज़र सर्वे किया गया है जिसके बहुत ही शानदार रिजल्ट्स मिले हैं। गौर करने वाली बात ये है कि इस लिपस्टिक में मैट लुक के साथ-साथ मॉइस्चराइजिंग इंग्रीडिएंट्स भी हैं जो होंठों को नरिश भी करते हैं। इसके इस्तेमाल से होंठ हाइड्रेटेड और मुलायम रहते हैं। बटर, विटामिन और नारिशिंग ऑयल्स से भरपूर यह प्रोडक्ट क्वालिटी में बेस्ट होने के साथ ही काफ़ी अफोर्डेबल भी है।  


कलर्स क्वीन (Colors Queen) मैटिफाइंग लिक्विड लिपस्टिक के सारे शेड्स ब्रांड की वेबसाइट https://colorsqueen.in से ऑर्डर किए जा सकते हैं।  लोकल मार्केट में भी यह लिपस्टिक आसानी से उपलब्ध है। इसके अलावा लगभग सभी पॉप्युलर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे ऐमज़ॉन, फ्लिपकार्ट से भी इसको आसानी से खरीदा जा सकता है।