Lip Contour Guide: उभरे लिप्स लुक के लिए फॉलो करें ये टिप्स, अपनाएं लिप कंटूर हैक्स
Contour Lips: आज हम आपको लिप्स की कंटूरिंग तकनीक के बारे में बताने आए हैं. हम आपको लिप्स कंटूर तकनीक को फॉलो कर खूबसूरत दिखने के बारे में बता रहे हैं.
Contour Lips: अगर आप भी चाहती हैं कि आपके लिप्स बिलकुल अलग और उभरे नजर आएं तो आज हम आपके लिए लिप कंटूर (Contour Lips) के बारे में बताने आए हैं. जिन्हें अपना कर आप पाउट लुक वाली लिप्स पा सकती हैं. मेकअप का सबसे महत्वपुर्ण हिस्सा होता है लिप्स, जिसे सबसे आखिर में हाई लाइट किया जाता है. लिप्स्टिक का शेड आपके ड्रेस से मिलता जुलता होता है पर अगर यह पार्ट सही से मेकअप ना किया गया हो तो मेहनत पूरी बेकार हो जाती है.
आज हम आपको कई लोग ऐसे होते हैं जो अपने लिप्स को अलग से उभारना चाहते हैं मेकअप के दौरान उसके बारे में बताने आए हैं. इसलिए आज हम आपको लिप्स की कंटूरिंग तकनीक के बारे में बताने आए हैं. कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें सही से लिपस्टिक लगाने की तकनीक के बारे में भी पता नहीं होता. इसलिए आज हम आपको लिप्स कंटूर तकनीक(Lips Contour Technique) को फॉलो कर खूबसूरत दिखने के बारे में बता रहे हैं.
पहले स्टेप में लिप लाइनर का करें प्रयोग
अगर आपको ज्यादा अपने लिप्स को हाई लाइट करने की इच्छा नहीं है तो आप नेचुरल दिखाने के लिए केवल लिप लाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं.
लिप लाइनर के लिए आप डार्क ब्राउन या मैरून कलर का इस्तेमाल करें.
लिप लाइनर का इस्तेमाल करते वक्त हल्के हाथों से इन्हें लगाएं. इससे गलती होने के चांस कम होते हैं.
दूसरे स्टेप में ब्रॉन्जर का करें इस्तेमाल
अगर आप पाउटी लुक चाहती हैं तो ब्रॉउन्जर का इस्तेमाल करें.
ब्रॉउन्जर को लिप्स के किनारों पर लगाएं.
इसके लिए आप ब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं.
ब्रॉउन्जर आपके स्किन टोन से दो शेड डार्क होना चाहिए.
ओंब्रे लिप्स है ट्रेंड में
अगर आपकी लिप्स पहले से ही डिफाइंड है तो आप ओंब्रे इफेक्ट को अपना सकती हैं.
इसके लिए आप पहले लिप के आउटर को डार्क शेड से शेडिंग करें
अब लिप्स के बीच में कोई लाइट कलर का इस्तेमाल करें
अब दोनों को आपस में ब्लेंड कर दें
आप अपनी अंगुलियों को ब्लेंड करने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं.
यह बिलकुल नई तकनीक है, जो काफी ट्रेंड कर रही है.
ये भी पढ़ें- Walnuts Life: बरसात में आ जाती है अखरोट में सीलन, लंबे समय तक इन उपायों को अपनाकर रख सकते हैं फ्रेश