एक्सप्लोरर
Advertisement
घर पर इन चीजों से बनाएं नैचुरल ब्लश, जानें फायदे
आप बाजार से खरीदने के बजाय घर पर नैचुरल ब्लश बना सकते हैं.
होममेड ब्लश के इस्तेमाल से न सिर्फ आपके गाल गुलाबी हो जाएंगे बल्कि ये आपकी स्किन को हेल्दी बनाने में भी मदद करेगा. सर्दी के दिनों में त्वचा रूखी हो जाती है. ऐसे में जब आप रूखी त्वचा पर मेकअप करते हैं तो वो स्किन के अंदर जाने की बजाय बाहर चिपक जाता है. इससे आपका मेकअप फेक लगने लगता है. यही समस्या ब्लश के साथ भी आती है. अगर आप रूखी त्वचा पर ब्लश लगाती हैं तो निशान पड़ जाता है. गाल नैचुरल पिंक या रेड नहीं लगते. इससे बचने के लिए आपको हेल्दी ब्लश का इस्तेमाल करना चाहिए जो आप घर पर बना सकते हैं. आइए जानिए इसके फायदे और घर पर बनाने की विधि.
- खीरा- गर्मियों में खाए जाने वाला खीरा भी नैचुरल ब्लश का काम करता है, रोज खीरे को अपने गालों पर लगाने से गाल गुलाबी दिखने लगते हैं.
- टमाटर- टमाटर भी गालों पर नैचुरल ब्लश का काम करता है. टमाटर के टुकड़े को काटकर अपने गालों पर लगाएं. कुछ दिनों बाद आपको अपने गालों पर नैचुरल पिंक कलर नजर आने लगेगा. टमाटर में विटामिन-ए, सी की भरपूर मात्रा होती है जिससे गाल गुलाबी बन जाते हैं.
- विनेगर- खाने में इस्तेमाल किए जाने वाला विनेगर भी नैचुरल ब्लश का काम करता है. विनेगर को कॉटन की मदद से गाल पर लगा लें. कुछ देर सूखने का इंतजार करें. सूख जाने पर चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें विनेगर स्किन कलर को निखारता है. गालों पर ये ब्लश एड करने का काम करेगा.
- कच्चा दूध- आप रोज सुबह उठकर गालों पर कच्चे दूध से मालिश करें. इसका असर आपको तुरंत देखने को मिलेगा. गालों पर नैचुरल पिंक ग्लो आएगा और गाल टाइट हो जाएंगे.
- चीनी- अगर आप अपने गालों को नैचुरल तरीके से गुलाबी बनाना चाहते हैं तो आप गालों को गीला करें और 2 से 3 मिनट तक गालों पर चीनी से मसाज करें. गालों को धो लें. ये प्रक्रिया 1 हफ्ते तक करने से गालों पर नैचुरल पिंक कलर आने लगता है.
इस तरह से लगाएं ब्लश-
- ब्लश लगाने से पहले ध्यान रखें कि वो नाक से नीचे न जाए. आंखों से दूर हो तभी वो नैचुरल लगेगा.
- ब्लश को हमेशा डॉट लगाकर फैलाना चाहिए. एक साथ बहुत सारा ब्लश लगाने से आपके चेहरे पर निशान पड़ सकते हैं.
- ब्लश लगाने के लिए हंसें और उभरे हुए हिस्से पर ही ब्लश लगाएं.
- अगर आपके पास ब्रश नहीं है तो हल्के हाथों से ब्लश को गालों पर लगाए. इसके लिये स्पंज का इस्तेमाल न करें. इससे ज्यादा ब्लश आपके चेहरे पर लग सकता है.
होममेड ब्लश के फायदे
- ब्लश को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए कंपनी कई तरह के कैमिकल डालती है जो कि आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इससे बचने के लिए होममेड ब्लश का ही इस्तेमाल करें.
- मार्केट में मिलने वाले ब्लश को लंबे समय तक खराब होने से बचाने के लिए कॉस्मेटिक प्रिज़रवेटिव डाले जाते हैं जो कि आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं. घर पर बने ब्लश से आपकी स्किन हेल्दी बनती है. इसे आप लंबे समय तक स्टोर भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
तमिल सिनेमा
यूटिलिटी
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion