Rose Petal Lip Bam:सर्दियों में अक्सर होठों के फटने की दिक्कत बहुत ज्यादा हो जाती है कुछ लोग के होंठ तो इस कदर फट जाते हैं कि उसमें से खून भी आने लगता है दरअसल इस मौसम के शुष्क हवाएं ना सिर्फ त्वचा को रूखा बनाती है बल्कि नमी की कमी के चलते होंठ भी बुरी तरह से पटना शुरू हो जाते हैं अगर आप इसे बार-बार मॉइश्चराइज ना करें लिप बाम ना लगाएं तो समस्या कई गुना बढ़ जाती है. होठों के केयर के लिए वैसे तो कई सारे लिप बाम पैट्रोलियम जेली मौजूद है लेकिन बाजार में मिलने वाले यह लिप बाम को बनाने में कई तरह के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है जो फोटो को ठीक करने के बजाय नुकसान पहुंचा सकते हैं कई बार होंठ काले भी पड़ने लगते हैं ऐसे में आपको नेचुरल तरीके से घर में ही लिप बाम तैयार करना चाहिए.आज हम आपको गुलाब की पंखुड़ियों से लिप बाम बनाना सिखा रहें हैं, इसमें ना तो ज्यादा मेहनत है और ना ही आपको बहुत ज्यादा रुपए खर्च करने पड़ेंगे बस कुछ आसान से स्टेप फॉलो करके आपका होममेड लिप बाम तैयार हो जाएगा जो आपकी होठों को हाइड्रेट करने में मदद करेगा.
कौन से पोषक तत्व होते हैं
गुलाब की पंखुड़ियों में विटामिन ए और विटामिन सी की भरपूर मात्रा होती है, विटामिन सी होंठ के कालेपन को दूर करके होंठों को गुलाबी बनाने में मददगार होते है. हाइपरपिगमेंटेशन की समस्या दूर होती है.
लिप बाम बनाने की सामग्री
- 8 से 10 पीस -गुलाब की पंखुड़ियां
- विटामिन ई कैप्सूल- दो पीस
- कच्चा दूध एक चम्मच
- एलोवेरा जेल एक से दो चम्मच
क्या है बनाने की विधि
- लिप बाम बनाने के लिए सबसे पहले गुलाब की पंखुड़ियों को धोकर मिक्सर ग्राइंडर में पीस लें.
- पंखुड़ियों की पेस्ट को एक अलग कटोरी में निकाल लें.
- अब इस पेस्ट में थोड़ा सा कच्चा दूध, विटामिन ई कैप्सूल का जेल और एलोवेरा जेल को मिला दें.
- जब इन सभी चीजों का मिश्रण अच्छे से स्मूद हो जाए तो पेस्ट को एक कंटेनर में डालें, हो गया आपका लिपबाम तैयार
- इसे एयरटाइट कंटेनर में बंद करके फ्रीज में स्टोर करें.3 से 4 घंटे फ्रिज में स्टोर करने के बाद आप लिप बाम का इस्तेमाल कर सकते हैं
क्या हैं इसके फायदे
- नेचुरल लिप बाम से ड्राइनेस की समस्या दूर करने में मदद मिलेगी.
- होठों को मुलायम बनाने में मदद मिलेगी.
- सूरज की हानिकारक किरणों से होठों को बचाने में मदद मिलेगी.
- काले पड़ गए होंठ नेचुरल लिप बाम से गुलाबी हो सकते हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें- Vitamin Deficiencies: शरीर में इस विटामिन की कमी होने पर जीभ देती है ये संकेत, इन लक्षण को ना करें इग्नोर