Wedding Fashion: बेस्ट फ्रेंड की शादी हो या फिर कोई कॉकटेल पार्टी, बैकलेस ईवनिंग गाउन को कर सकती हैं ट्राई
दोस्त की शादी में प्री-वेडिंग फंक्शन है, या फिर कोई इवनिंग पार्टी, मानुषी छिल्लर की इवनिंग गाउन एक बेस्ट विकल्प है, जिसे स्टाइल करने के लिए भी आप इनसे ही टिप्स ले सकती हैं.
![Wedding Fashion: बेस्ट फ्रेंड की शादी हो या फिर कोई कॉकटेल पार्टी, बैकलेस ईवनिंग गाउन को कर सकती हैं ट्राई Manushi Chillar inspired backless evening gown is best for cocktail party or wedding function Wedding Fashion: बेस्ट फ्रेंड की शादी हो या फिर कोई कॉकटेल पार्टी, बैकलेस ईवनिंग गाउन को कर सकती हैं ट्राई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/16/a0fcd47b5b93d580a1d729a20dff44a01713283166109962_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पूर्व विश्व सुंदरी और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर अपने ग्लैम लुक के जरिए अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. उनके शानदार स्टाइलिंग के चलते मानुषी के फैंस उनसे फैशन इंस्पिरेशन भी लेते रहते हैं. इस बीच उनकी कुछ और तस्वीरें सामने आई हैं, जो नेटिजेंस को खूब पसंद आ रहा है. इन पिक्स में वह बैकलेस गाउन में देखी जा सकती हैं. उनकी लेटेस्ट तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मानुषी ने कितनी खूबसूरती से समर फैशन इंस्पायर्ड गाउन को चुना है, जिसमें वह बेहद ग्लैमरस और खूबसूरत दिख रही हैं. मानुषी का यह लुक आने वाली समर वेडिंग के लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है. अगर आप आपनी दोस्त के प्री-वेडिंग फंक्शन्स को अटेंड करने वाली हैं और खुद को सबसे स्टाइलिश दिखाना चाहती हैं, तो इस तरह के बैकलेस गाउन को ट्राई कर सकती हैं. आइये एक नजर डालते हैं उनके लुक पर.
मानुषी छिल्लर का बैकलेस इवनिंग गाउन
मानुषी छिल्लर ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसके कैप्शन में सफेद और हरे रंग की दिल वाली इमोजी शेयर की गई हैं. उनके इस लुक को सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट शीफा जे गिलानी ने डिजाइन किया है. इस स्लीवलेस गाउन को चांदी जैसे सफेद रंग में तैयार किया गया है. इसके अलावा, गाउन के चारों तरफ फ्लोरल थीम पर कढ़ाई की गई है, जिसपर कुछ सेक्विन और ग्लिटर वर्क भी किया गया है. इससे मानुषी की यह ड्रेस शाम को पहनने के लिए एक आदर्श गेटअप बन गई है. वहीं, पीछे की तरफ डीप बैकलेस डिज़ाइन किया गया है, जिसके साथ चौड़ी कंधे की पट्टियां, बस्ट के नीचे एक सिंच्ड डिज़ाइन, फ्लोर लेंथ वाली हेम और एक फिगर-हगिंग सिल्हूट के साथ गाउन में एक्स फैक्टर जोड़ा गया है.
मानुषी के गाउन में नकली पंखों की सजावट, सफेद और हरे रंग के विभिन्न रंगों में की गई जटिल फूलों की कढ़ाई और सेक्विन सजावट के साथ इसे स्प्रिंग सीजन के लिए खूबसूरत गाउन तैयार किया गया है. वहीं, मानुषी ने इस खूबसूरत गाउन को कम से कम एक्सेसरीज़ के साथ स्टाइल किया, जिसमें सिल्वर स्लिंग-बैक पंप्स, किलर हाई हील्स, पन्ना और हीरे की बालियां और स्टेटमेंट रिंग्स शामिल हैं.
View this post on Instagram
मेकअप के लिए, मानुषी ने ग्लैम लुक अपनाया और हल्की चमकदार गुलाबी आई शैडो, स्मज्ड ब्लैक आईलाइनर, पलकों पर मस्कारा, पंखदार भौहें, हाई प्वाइंट्स पर बीमिंग हाइलाइटर, चीकबोन्स पर रूज और कोरल पिंक कलर का लिप शेड को चुना. बालों को सेंटर-पार्टेड कर लूज कर्ल्स में स्टाइल करके मानुषी के लुक को फिनिशिंग टच दिया गया.
अगर आप इन गर्मियों में कोई वेडिंग या पार्टी अटेंड करने वाली हैं और उसके लिए आपको समझ नहीं आ रहा कि क्या लुक ट्राई किया जाए, तो मानुषी के लेटेस्ट अवतार से आप फैशन टिप्स ले सकती हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)