Beauty Tips: तीज का त्योहर खत्म हो गया है. हाथों में लगी मेहंदी(Mehendi) भी धीरे धीरे निकलने लग रही होगी. ऐसे में आपको अपने ही हाथों को देख कर अजीब लग रहा होगा कि आपके हाथ कैसे दिख रहे हैं. कुछ भागों में मेहंदी का रंग नजर आ रही है तो कुछ में यह फीका पड़ता दिख रहा होगा. ऐसे में आप परेशान हो रहे होंगे कि कैसे इसे साफ करें क्यों यह साबुन से हाथ धोकर तो नहीं जाने वाला. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप घर बैठे ही इस फीकी पड़ती मेहंदी को बड़े ही आसानी से साफ कर सकती हैं. आइए जानें इन टिप्स(Remove Mehndi Colour from Hands Instantly) को.


नमक और ऑलिव ऑयल का करें इस्तेमाल
नमक के साथ ऑलिव ऑयल को मिला लें. अब इस पेस्ट को अपने मेहंदी लगे हाथों में जो फीकी पड़ गई है उस पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें. 10 मिनट के बाद हाथ को अच्छे से धो लें. कुछ दिनों में मेहंदी साफ हो जाएगी.


ब्लीच का कर सकती हैं इस्तेमाल
फेशियल हेयर ब्लीच को आप हाथों की फीकी पड़ती मेहंदी को हटाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं. इसे लगाने से मेहंदी का रंग धीरे धीरे चला जाएगा.


नमक वाले पानी में हाथ डुबोकर रखें
सबसे पहले पानी गर्म कर लें इतना कि आपके सहने लायक हो. अब इसमें नमक डालें और 20 मिनट के लिए इसमें हाथ डुबोकर रखें. कुछ देर बाद इस प्रक्रिया को दोबारा दोहराएं. इसके बाद अपने हाथों में मॉश्चराइजर लगा लें. आप देखेंगे कि आपके हाथों की फीकी पड़ी मेहंदी साफ हो गई है.


नींबू और बेकिंग सोडा भी है काम की
नींबू में बेकिंग सोडा मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पेस्ट को हाथों में लगाकर कुछ देर सूखने दें. इसके बाद अपने हाथों को ठंडे पानी से धोलें. बाद में हाथ को पोछं कर उस पर मॉश्चराइजर लगा लें.


ये भी पढ़ें-


Home Remedies: गर्म चीजें खाने के बाद जीभ जल जाने पर सिलसिलाते ना रह जाएं, इन नुस्खों को अपनाएं


Ganesh Chaturthi 2022: गणपति महराज के लिए 10 दिनों के अलग अलग भोग के आइडियाज